Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी के बाद टीएमसी की कमान कौन संभालेगा? दीदी ने दिया ये जवाब

ममता बनर्जी के बाद टीएमसी की कमान कौन संभालेगा? दीदी ने दिया ये जवाब

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक इंटरव्यू में उत्तराधिकार से लेकर इंडिया गठबंधन तक के सभी मुद्दों पर बात की। उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? इस सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 07, 2024 13:05 IST, Updated : Dec 07, 2024 13:05 IST
Mamata Banerjee, west bengal
Image Source : PTI ममता बनर्जी

कोलकाता:  ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस की कमान कौन संभालेगा? कौन होगा ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी? इसके साथ ही अन्य सवालों का ममता बनर्जी ने एक इंटरव्यू में दिया है। पार्टी के भीतर वरिष्ठ नेताओं और युवा गुट में जारी संघर्ष के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में कोई भी निर्णय उनकी जगह पार्टी नेतृत्व द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। बंगाली समाचार चैनल ‘न्यूज 18 बांग्ला’ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बनर्जी ने व्यक्तिगत प्रभुत्व की धारणाओं को खारिज किया और कहा, ‘‘मैं पार्टी नहीं हूं; हम पार्टी हैं। यह एक सामूहिक परिवार है, और निर्णय सामूहिक रूप से किए जाएंगे।’’ 

हर कोई महत्वपूर्ण

अपने संभावित उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने सवाल को टालते हुए जवाबी सवाल किया, ‘‘आपका उत्तराधिकारी कौन है?’’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, जहां कोई भी व्यक्ति शर्त निर्धारित नहीं करेगा। बनर्जी ने कहा, ‘‘पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है। हमारे पास विधायक, सांसद, बूथ कार्यकर्ता हैं, यह एक संयुक्त प्रयास है।’’ युवा पीढ़ी या अनुभवी नेताओं को प्राथमिकता देने के बारे में जारी बहस पर बनर्जी ने संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए कहा, ‘‘हर कोई महत्वपूर्ण है। आज का नवागंतुक कल का वरिष्ठ होगा।’’ 

तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर उत्तराधिकार की कोई योजना घोषित नहीं की है। ममता बनर्जी की टिप्पणी उनके प्रति वफादार माने जाने वाले पुराने नेताओं बनाम अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले अगली पीढ़ी के नेताओं से संबंधित बहस के बीच आई है। अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

मौका मिलने पर इंडिया गठबंधन को लीड करेंगी ममता?

ममता बनर्जी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कामकाज पर असंतोष जताया और मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे का संकेत दिया। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा , ‘‘मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था, अब इसे मैनेज करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है। अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement