Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में ममता बनर्जी जख्मी, घुटने और बाएं कूल्हे में चोट; MRI टेस्ट के बाद घर पर ही चल रहा इलाज

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में ममता बनर्जी जख्मी, घुटने और बाएं कूल्हे में चोट; MRI टेस्ट के बाद घर पर ही चल रहा इलाज

ममता बनर्जी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई, लेकिन वह घर पर रहकर ही इलाज कराना चाहती हैं। बनर्जी को सोमवार रात करीब 9 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 28, 2023 6:42 IST, Updated : Jun 28, 2023 6:42 IST
mamata banerjee
Image Source : PTI ममता बनर्जी को एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरने की कोशिश के दौरान कमर और पैरों में चोट लगी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के समीप सेवोके हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा, जिसके चलते उन्हें चोटें आई हैं। कोलकाता में सरकारी SSKM हॉस्पिटल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि सीएम ममता को बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) और दाएं कुल्हे के जोड़ में चोट लगी है। इससे पहले, पायलट ने बागडोगरा एयरपोर्ट जाने के दौरान खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के अत्यधिक हिचकोले खाने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। बनर्जी को एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरने की कोशिश के दौरान कमर और पैरों में चोट लगी। बाद में वह बागडोगरा एयरपोर्ट से एक विमान से कोलकाता लौटीं।

घर पर रहकर ही इलाज कराना चाहती हैं ममता

मुख्यमंत्री को कोलकाता पहुंचने के तुरंत बाद सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका MRI टेस्ट कराया गया। एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उनके बाएं घुटने और कुल्हे के जोड़ में कुछ लिगामेंट चोटें आई हैं। उनकी इन चोटों का उपचार किया गया है। मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई, लेकिन वह घर पर रहकर ही इलाज कराना चाहती हैं।’’ बनर्जी को रात करीब 9 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई।

राज्यपाल ने फोन कर पूछा हालचाल
यह घटना उस वक्त हुई, जब वह 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के प्रचार के लिए राज्य के उत्तरी जिलों की दो दिवसीय यात्रा के बाद लौट रही थीं। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने बनर्जी से टेलीफोन पर बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। इस बीच, इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं और मेरे पिता फारूक अब्दुल्ला ममता बनर्जी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम उनके दीर्घ तथा स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं, ताकि वह पश्चिम बंगाल और देश के बाकी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करना जारी रखें।’’

यह भी पढ़ें-

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अस्पताल में मुख्यमंत्री की जांच की। चिकित्सकों का एक दल फिर से जांच के लिए बुधवार सुबह उनके आवास पर जाएगा।’’ एक रक्षा अधिकारी ने बाद में बताया कि हेलीकॉप्टर में बनर्जी के साथ तीन अन्य यात्री सवार थे और उसने खराब मौसम के कारण दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर सेवोके रोड आर्मी हवाई अड्डे पर एहतियातन लैंडिंग की। हवाई अड्डे के अधिकारी बनर्जी को प्रतीक्षा कक्ष में ले गए, जहां उन्होंने सैन्य कर्मियों से बातचीत की। रक्षा अधिकारी ने बताया कि बनर्जी ने दोपहर दो बजकर 23 मिनट तक वहां प्रतीक्षा की और फिर सड़क मार्ग से सिलीगुड़़ी के समीप बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement