Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. श्रमिक ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस कहने पर बढ़ा विवाद, ममता बनर्जी ने दी ये सफाई

श्रमिक ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस कहने पर बढ़ा विवाद, ममता बनर्जी ने दी ये सफाई

ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को कभी भी करोना एक्सप्रेस नहीं कहा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जनता इन ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस जरूर कह रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 10, 2020 17:51 IST
Mamata Banerjee
Image Source : AP Mamata Banerjee

देश भर में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे पछले सवा महीने से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। लेकिन कुछ राज्यों ने इसे कोरोना संक्रमण के प्रसार का मुख्य कारण मानते हुए खास रुचि नहीं दिखाई थी। इस बीच ममत बनर्जी का एक बयान सामने आया जिसमें बताया गया कि उन्होंने इन कोरोना एक्सप्रेस को कोरोना एक्सप्रेस कहा है। लेकिन अब ममता बनर्जी ने इस बयान का खंडन किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को कभी भी करोना एक्सप्रेस नहीं कहा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जनता इन ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस जरूर कह रही है। 

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को तरजीह न देने के आरोप पर ममता ने बताया कि राज्य सरकार अब तक 11 लाख प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित अपने घर पहुंचा चुकी है। फिलहाल 30 हजार श्रमिक बाकी हैं। राज्य सरकार जल्द ही उन्हें सुरक्षित रूप से घर लाने के प्रयास कर रही है। जल्द ही उन लोगों के लिए ट्रेन की व्यवस्था करेगी। 

बता दें कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए वर्चुअल जन संवाद रैली को संबोधित करते हुये गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की थी। शाह ने राजनीतिक हिंसा से लेकर प्रवासी मजदूरों तक कई मुद्दों पर ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। मजदूरों की ट्रेन को कोरोना एक्सप्रेस बताने पर अमित शाह ने ममता बनर्जी से कहा कि यही बंगाल से बाहर का रास्ता दिखाएगी। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिये केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थीं, उसी के नाम पर अमित शाह ने ममता बनर्जी की आलोचना की। अमित शाह ने कि हमने ट्रेनों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन नाम दिया, लेकिन ममता बनर्जी ने उसे कोरोना एक्सप्रेस बताया। शाह ने इसे मजदूरों का अपमान बताते हुये कहा कि आप मजदूरों के घाव पर नमक छिड़क रही हैं और वे इस अपमान को भूलेंगे नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement