नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि 5 मई के बाद बंगाल में भी 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को कोरोना टीका फ्री में लगाया जाएगा। ये जानकारी टीएमसी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके दी गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 5 मई के बाद 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि, पश्चिम बंगाल में आज गुरुवार को छठे चरण की 43 सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 7 बजे तक बंगाल के छठे चरण में कुल 79.11 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं अभी बंगाल में दो और चरणों की वोटिंग होना बाकी है। जबकि राज्य की 292 सीटों पर 2 मई को नतीजे आएंगे।
ये भी पढ़ें:
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगा, जानिए कितना है खतरनाक
कोरोना से बिगड़ते हालात: PM मोदी शुक्रवार को करेंगे 3 अहम बैठक, ले सकते हैं बड़े फैसले
जानें दिल्ली के किस हॉस्पिटल में कितनी बची है ऑक्सीजन, बिगड़ सकते हैं हालात!
यूपी में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए मामले आए