Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी के भतीजे ने ED को दी चुनौती, कहा- मुझे या मेरी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाएं

पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी के भतीजे ने ED को दी चुनौती, कहा- मुझे या मेरी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाएं

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने ED को चुनौती दी कि एजेंसी उन्हें या उनकी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाए। उन्होंने दावा किया, मैं जनता के अलावा किसी के सामने सिर नहीं झुकाउंगा।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 05, 2023 23:12 IST, Updated : Jun 05, 2023 23:12 IST
Abhishek Banerjee
Image Source : FILE अभिषेक बनर्जी

सिंगूर: तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया है कि उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें जनसंपर्क करने से रोका जा सके। अभिषेक की पत्नी रुजिरा को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की उड़ान पर सवार होने से सोमवार को रोका गया। 

इस मामले में हुगली जिले के सिंगूर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनर्जी ने ED को चुनौती दी कि एजेंसी उन्हें या उनकी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाए। उन्होंने दावा किया, 'मैं जनता के अलावा किसी के सामने सिर नहीं झुकाउंगा। ईडी ने मेरी पत्नी को समन किया है क्योंकि वे (भाजपा) मेरे जनसंपर्क अभियान को रोकना चाहते हैं। भाजपा अभियान के दौरान मिलने वाले जनसमर्थन से परेशान है और इसलिए वे मेरे परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं।'

पत्नी को विदेश जाने की उड़ान से रोका जाना SC के आदेश का उल्लंघन: अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने दावा किया कि ईडी द्वारा उनकी पत्नी को विदेश जाने की उड़ान से रोका जाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है, जिसने कहा है कि दंपति के विदेश जाने पर कोई रोक नहीं है। अभिषेक ने दावा किया, 'मैं ईडी को चुनौती देता हूं कि अगर भ्रष्टाचार के आरोप के कोई सबूत है तो वे मुझे या मेरी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा हमसे राजनीतिक रूप से लड़ नहीं सकते, इसलिए हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं। अगर वे चाहते हैं तो वे मेरे बच्चों को भी गिरफ्तार कर सकते हैं।'

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ‘उल्लंघन’ के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे। रुजिरा बनर्जी के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल को कथित तौर पर यूईए जाने वाली उड़ान पर ईडी द्वारा जारी ‘लुकआउट’ नोटिस का हवाला देते हुए सवार होने से रोक दिया गया था। ईडी ने रुजिरा को आठ जून को पेश होने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि रुजिरा सुबह करीब सात बजे अपने दो बच्चों के साथ कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थीं लेकिन उन्हें आव्रजन काउंटर से पहले ही रोक दिया गया। गौरतलब है कि अभिषेक अप्रैल से ही ‘तृणमूले नबोज्वार’ (तृणमूल नयी तरंग) नाम से राज्यव्यापी यात्रा कर रहे हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी ने उगले कई राज, पुलिस को मिला अवैध असलहों का जखीरा, 25 देसी बम भी बरामद

ओडिशा रेल हादसे के केस को अभी तक CBI ने नहीं किया टेकओवर, रेल मंत्री ने की थी सिफारिश

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement