लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एक तरफ जहां कई पार्टियों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल में अब भी कुछ नेता अपनी बद्जुबानी से बाज नहीं आ रहे हैं। एक और नेता हैं संदेशखाली के जिनका नाम है शाहजहां शेख। शाहजहां शेख फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। संदेशखाली मामले के कारण पश्चिम बंगाल रातों-रात राजनीति के केंद्र में आ गया और हर तरफ इसी की चर्चा देखने को मिली। राजनेताओं द्वारा हिंदू धर्म या हिंदू धर्म के पवित्र स्थानों के बारे में कमेंट करना कोई नई बात नहीं नहीं है।
टीएमसी विधायक ने राम मंदिर पर की विवादित टिप्पणी
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता रामेंदु सिन्हा रॉय ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का कहना है। शुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर से एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियों में तारकेश्वर विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय भाषण देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मंच से रॉय ने राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर केवल शो पीस है, वह अपवित्र स्थान है। वहां हिंदुओं को भी पूजा नहीं करना चाहिए।
शुभेंदु अधिकारी बोले- कराऊंगा एफआईआर
दरअसल आरामबाग जिला के टीएमसी प्रमुख रामेंदु सिन्हा ने राम मंदिर को लेकर कहा कि वह अपवित्र स्थान है। भारतीय हिंदुओं को अपवित्र स्थानों पर पूजा नहीं करना चाहिए। इस बाबत शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह तो टीएमसी नेताओं की भाषा है। उन्होंने (रामेंदु सिन्हा) भगवान राम के प्रति टीएमसी नेतृत्व के सम्मान और सम्मान के स्तर को उजागर कर दिया है। मैं न केवल टीएमसी नेता के बयान की निंदा करता हूं, बल्कि दुनियाभर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस घृणित बयान के लिए इस अपमानजनक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा हूं।