Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में सोमवार को 43 विधायक लेगें मंत्री पद की शपथ, ये रही पूरी लिस्ट

पश्चिम बंगाल में सोमवार को 43 विधायक लेगें मंत्री पद की शपथ, ये रही पूरी लिस्ट

ममता बनर्जी की सरकार में 24 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 9 राज्य मंत्री होंगे, जो सोमवार को अपने पद की शपथ लेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 09, 2021 22:37 IST
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Image Source : PTI मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी के तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में 5 मई को शपथ लेने के बाद उनके 43 विधायक सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे। सुबह 10.45 बजे शपथ ग्रहण समरोह का आयोजन होगा। ममता बनर्जी की सरकार में 24 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 9 राज्य मंत्री होंगे, जो सोमवार को अपने पद की शपथ लेंगे।

ममता बनर्जी के मंत्रियों की लिस्ट

पश्चिम बंगाल में सोमवार को 43 विधायक लेगें मंत्री पद की शपथ

Image Source : INDIATV
पश्चिम बंगाल में सोमवार को 43 विधायक लेगें मंत्री पद की शपथ

पश्चिम बंगाल में सोमवार को 43 विधायक लेगें मंत्री पद की शपथ

Image Source : INDIATV
पश्चिम बंगाल में सोमवार को 43 विधायक लेगें मंत्री पद की शपथ

TMC ने राज्य में 213 जीटें जीती हैं जबकि भाजपा 77 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है। भाजपा राज्य में 200 सीटें जीतने का दावा कर रही थी जबकि TMC ने 221 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था। TMC की जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा था, ‘‘मैंने 2021 में 221 (सीटों) का लक्ष्य बनाया था। हम इस आंकड़े के पास पहुंच गए और मैं बंगाल के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं।’’

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार 5 मई को शपथ ली है। हालांकि, वह नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव हर गई हैं। उन्हें अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार मिली है, जो कभी उनके सहयोगी हुआ करते थे।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी 1,956 मतों से विजयी हुए हैं। आयोग ने पुष्टि की है कि अधिकारी को 1,10,764 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी बनर्जी के पक्ष में 1,08,808 मत पड़े। 

अब ऐसे में ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ तो ले ली है, उनका नया मंत्रिमंडल भी तैयार होने वाला है। ऐसे में उन्हें अब अगले 6 महीनों के भीतर किसी भी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़कर जीतना होगा, तभी वह मुख्यमंत्री बनी रह सकेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement