Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में धार्मिक उत्सव के दौरान भीड़ और उमस से तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में धार्मिक उत्सव के दौरान भीड़ और उमस से तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में एक धार्मिक सभा में गर्मी और उमस के कारण तीन बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। बनर्जी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Edited by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 12, 2022 15:18 IST
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee

Highlights

  • पश्चिम बंगाल में धार्मिक उत्सव के दौरान भीड़ और उमस से तीन लोगों की मौत
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख
  • पानीहाटी नगर पालिका के अध्यक्ष के मुताबिक 4 लोगों की हुई मौत

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में एक धार्मिक सभा में गर्मी और उमस के कारण तीन बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। बनर्जी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ''पानीहाटी के इस्कॉन मंदिर में दंड महोत्सव में गर्मी और उमस के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत के बारे में सुनकर व्यथित हूं। पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, सभी सहायता प्रदान की जा रही है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।''  

दोई-चिरे मेला में भीड़ और गर्मी से तीन लोगों की मौत

बैरकपुर आयुक्तालय के संयुक्त पुलिस आयुक्त ध्रुबज्योति डे ने कहा कि पानीहाटी स्थित हुगली नदी के किनारे एक मंदिर में 'दोई-चिरे मेला' के दौरान भीड़ और गर्मी के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद तीन लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। 

पानीहाटी नगर पालिका के अध्यक्ष के मुताबिक 4 लोगों की हुई मौत

श्री चैतन्यदेव के पुरी से नवद्वीप स्थित निवास के रास्ते में यहां आगमन को चिह्नित करने के लिए इस दिन हर साल बड़ी संख्या में लोग पानीहाटी में इकट्ठा होते हैं। पानीहाटी नगर पालिका के अध्यक्ष मोलॉय रॉय ने दावा किया कि दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हुई है। डे ने बताया, मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का एक दल फिलहाल मौजूद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement