Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से देंगे समर्थन, चुनाव रिजल्ट आने से पहले ही ममता बनर्जी ने दिया बयान

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से देंगे समर्थन, चुनाव रिजल्ट आने से पहले ही ममता बनर्जी ने दिया बयान

पश्चिम बंगाल की एक रैली में ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वो उन्हें बाहर से सपोर्ट करेंगी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: May 15, 2024 21:40 IST
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया अभी चल रही है। केंद्र की सत्ता किसके हाथों में जाएगी यह 4 जून को रिजल्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। इससे पहले ही विपक्ष पार्टियों ने सरकार बनाने की प्लानिंग पर अपना बयान देना शुरू कर दिया है। TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने प्रचार के दौरान एक रैली में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनती है तो वह इस सरकार में साथ नहीं होंगी बल्कि बाहर से उनकी पार्टी उसे अपना समर्थन देगी यानी उनकी पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी।

'INDIA  गठबंधन पूरा सपोर्ट रहेगा'

बुधवार को ममता ने चौथे चरण के एक एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यदि INDIA  गठबंधन की सरकार बनी तो उनकी पार्टी का उन्हें (INDIA  गठबंधन) पूरा सपोर्ट रहेगा। रैली में आगे ममता ने कहा कि उनकी पार्टी INDIA गठबंधन के नेतृत्व को बाहर से पूरा समर्थन करेगी ताकि बंगाल के लोगों को कोई परेशानी न हो सके।

सपोर्ट के बदले ममता ने रख दी ये शर्तें

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम INDIA गठबंधन को समर्थन देंगे और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे ताकि पश्चिम बंगाल में हमारी मां-बहनों को कभी दिक्कत न हो। जो लोग 100 दिन तक रोजगार योजना में काम करते हैं, उन्हें दिक्कत न हो और उनको परेशानियों का सामना न करना पड़े। ममता ने कहा, आपको यह पता होना चाहिए कि INDIA अलायंस में पश्चिम बंगाल कांग्रेस और सीपीआई (एम) को न गिनें, ये दोनों हमारे साथ नहीं हैं। वे दोनों बीजेपी के साथ हैं। मैं दिल्ली के बारे में बात कर रही हूं। इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में ममता के 'बाहर से समर्थन' को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई हैं। 

'चुनाव आयोग पीएम मोदी की कठपुतली'

अपने एक अलग बयान में बुधवार को ही ममता ने इलेक्शन कमीशन (EC) को प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों के तहत काम करने वाली कठपुतली बता दिया। चिनसुराह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने 2 महीने की अवधि में चुनाव कराने के लिए इलेक्शन कमीशन की आलोचना की और आरोप लगाया कि ज्यादा गर्मी के कारण आम लोगों को होने वाली कठिनाइयों की अनदेखी करते हुए बीजेपी के पक्ष में यह फैसला लिया है। बनर्जी ने कहा, "निर्वाचन आयोग एक कठपुतली है और मोदी के निर्देशों के मुताबिक काम करता है। ढाई महीने से वोटिंग हो रही है, क्या आपको (निर्वाचन अधिकारियों को) कभी आम लोगों की परेशानियों का एहसास हुआ है?"

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा 400 सीट जीतने का दावा कर रही है, लेकिन लोग कह रहे हैं कि इस बार ऐसा नहीं होगा। हम केंद्र में सरकार बनाने के लिए ‘इंडिया’ को बाहर से समर्थन देंगे।” 

ये भी पढ़ें:

ममता बनर्जी का बीजेपी पर पलटवार, कहा- 'जैसे भी हो आपको हारना है, यह हिंदुस्तान की आवाज है'

PoK को लेकर राहुल और ममता पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा- आपको डरना है तो डरें
https://www.indiatv.in/west-bengal/lok-sabha-elections-2024-amit-shah-ta...

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement