Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी ने बीजेपी को दिया चैलेंज, कहा- आरोप साबित न हो तो इस्तीफा दे मोदी सरकार

ममता बनर्जी ने बीजेपी को दिया चैलेंज, कहा- आरोप साबित न हो तो इस्तीफा दे मोदी सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी को अपना यह आरोप साबित करने की चुनौती दी कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र द्वारा राज्य को भेजे गए धन का दुरुपयोग किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 11, 2021 23:51 IST
Mamata Banerjee, Mamata Banerjee Challenge BJP, Mamata Banerjee Amit Shah BJP
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को अपना यह आरोप साबित करने की चुनौती दी कि TMC ने केंद्र द्वारा राज्य को भेजे गए धन का दुरुपयोग किया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी को अपना यह आरोप साबित करने की चुनौती दी कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र द्वारा राज्य को भेजे गए धन का दुरुपयोग किया है। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी द्वारा यह साबित नहीं कर पाने पर नरेंद्र मोदी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कोलकाता में गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि बीजेपी नेता अमित शाह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से अहंकार की बू आ रही है और यह एक केंद्रीय गृह मंत्री को शोभा नहीं देता।

‘आरोप साबित करें नहीं तो इस्तीफा दें’

उल्लेखनीय है कि शाह वर्तमान में राज्य के दौरे पर हैं। बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी अक्सर कहती है कि टीएमसी भ्रष्ट है, टीएमसी ने पैसे का दुरुपयोग किया। यह मोदी का पैसा नहीं है। यह एक सरकार द्वारा दूसरे को भेजा जाता है। तब आपको राज्य से कर एकत्रित नहीं करना चाहिए और तब उसे वापस देने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यदि आप आरोप साबित नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा देना होगा। आप लगातार हम पर बुआ-भतीजा कहकर हमला करते हैं। आपके बेटे का क्या श्रीमान शाह? उन्हें इतने पैसे कहां से मिलते हैं?’ बनर्जी ने कहा कि शाह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर बोलने के लिए पश्चिम बंगाल आए हैं, लेकिन वह इसे राज्य में लागू नहीं होने देंगी।

‘हम बंगाल में सभी का स्वागत करते हैं’
ममता ने कहा, ‘हम हमेशा पश्चिम बंगाल में सभी का स्वागत करते हैं। लेकिन अमित शाह द्वारा आज की गई टिप्पणी अनुचित है और उससे सत्ता की भूख का पता चलता है। मैं बहुत स्पष्ट रूप से कह रही हूं, गृह मंत्री द्वारा ऐसे शब्द अच्छे नहीं लगते।’ TMC चीफ ने कहा कि वह एक भी ऐसा शब्द नहीं बोलेंगी जो अशोभनीय हो। उन्होंने कहा, ‘सभी राजनीतिक दलों को गरिमा बनाए रखनी चाहिए। शिष्टाचार एकतरफा नहीं हो सकती। यह दोनों ओर से होनी चाहिए।’ ममता ने BJP पर लोगों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और फेक वीडियो फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, ‘किसानों को लूटने के बाद, मुझे अपने धर्म का पालन नहीं करने देने के बाद, दंगे करने के बाद, आप बंगाल चाहते हैं? मैं इन लोगों के सामने नहीं झुकूंगी।’

‘पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी की इजाजत नहीं दूंगी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में गुंडागर्दी है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल में इसकी अनुमति नहीं देंगी। उन्होंने कहा, ‘बंगाल को शांति से रहने दें। भाजपा को राज्य में सत्ता में नहीं आने देना चाहिए। मैं सभी से बंगाल के सम्मान की रक्षा करने की अपील करती हूं।’ राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। बनर्जी ने कहा कि वह भाजपा से नहीं डरती। उन्होंने कहा, ‘मैं सड़क पर उतरकर लड़ने वाली हूं। मैं अंत तक लड़ूंगी। एक निष्पक्ष खेल होने देते हैं। वाम और कांग्रेस आपकी (BJP की) टीम में हो सकते हैं और हम अकेले लड़ेंगे। मैं केवल एक गोलकीपर बनूंगी और देखते हैं कि आप कितने गोल कर सकते हैं।’

‘त्रिपुरा के लोग आज पछता रहे हैं’
बनर्जी ने दावा किया कि पड़ोसी त्रिपुरा के लोग भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने पर पछता रहे हैं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने एनजीओ के कार्यक्रम में बोलते हुए दावा किया कि बीजेपी शासित राज्यों में किसानों और आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद कई गैर-सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं और उनके वित्तपोषण रोक दिए हैं, केवल इसलिए क्योंकि उनके विचार पार्टी से अलग थे। मैं सभी गैर सरकारी संगठनों, आस्था आधारित समूहों और स्वयं सहायता समूहों से अनुरोध करूंगी कि बंगाल के गौरव, बंगाल संस्कृति को बचाएं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement