Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी ने AI पर फोड़ा कोलकाता के अस्पताल में हुई हिंसा का ठीकरा, BJP और लेफ्ट पर जमकर बरसीं

ममता बनर्जी ने AI पर फोड़ा कोलकाता के अस्पताल में हुई हिंसा का ठीकरा, BJP और लेफ्ट पर जमकर बरसीं

अभी कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

Edited By: Adarsh Pandey
Updated on: August 16, 2024 17:38 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों पहले एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आर जी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले ने देश भर में आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी और अब सभी लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। मृतका के परिजनों ने सरकार से किसी भी प्रकार का मुआवजा लेने से मना कर दिया है और अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है।

ममता बनर्जी ने क्या कुछ कहा?

मेडकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि इस मामले की सच्चाई सामने आए। मगर कुछ लोग जनता को गुमराह करने के लिए झूठ बोल रहे हैं। मुझे पूरी रात नींद नहीं आ रही है। जब बुद्धबाबू की मौत हुई थी तब मैं उनके घर गई थी। मैं राजनीति करती हूं लेकिन मैं सबसे पहले एक इंसान हूं।'

दोषियों को फांसी होगी- ममता

ममता बनर्जी ने इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, 'कोई भी इस घिनौने कृत्य का समर्थन नहीं करता है। पुलिस कमिश्नर ने मुझे इस मामले की जानकारी दी है। मैं परिवार से बात करती हूं और आश्वासन देती हूं कि दोषिय़ों को फांसी होगी।'

AI को लेकर ममता ने कही ये बात

कुछ दिनों पहले अस्पताल पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस मामले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, 'सोशल नेटवर्क की सभी खबरें सच नहीं हैं। ऐसी कोई घटना ही नहीं घटी लेकिन यूट्यूब में वीडियो बनाकर AI की मदद से एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया।'

भाजपा और लेफ्ट पर भड़कीं

ममता बनर्जी इस मामले को लेकर भाजपा और लेफ्ट जमकर भड़कीं। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि सीपीएम और बीजेपी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़फोड़ की। बीजेपी ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ तोड़फोड़ की और DYFI ने अपने झंडे के साथ तोड़फोड़ की। राष्ट्रीय ध्वज को सलाम किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'लेफ्ट और भाजपा के गठजोड़ का पर्दाफाश होना चाहिए।'

आज दिन में ममता बर्नजी ने निकाली रैली

मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर आज दिन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली भी निकाली थी। इस रैली को निकालते हुए उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को मृत्युदंड देने की भी मांग की।

(रिपोर्ट: ओंकार सरकार)

ये भी पढ़ें-

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: पीड़िता के परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार, सरकार से मांगा न्याय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement