Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कांग्रेस की डिमांड से गुस्सा हो गईं ममता बनर्जी, जानिए उसे क्यों नहीं दे रहीं एक भी सीट

कांग्रेस की डिमांड से गुस्सा हो गईं ममता बनर्जी, जानिए उसे क्यों नहीं दे रहीं एक भी सीट

ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि वह देश की सबसे पुरानी पार्टी को 2 सीटें देने के लिए तैयार थीं, लेकिन उन्हें और ज्यादा चाहिए था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 31, 2024 14:17 IST, Updated : Jan 31, 2024 14:54 IST
Mamata Baneerjee, Bengal
Image Source : FILE पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह CPM और बीजेपी के साथ रहने वाले लोगों को माफ नहीं करती हैं। ममता ने कहा कि एक भी विधायक हुए बगैर भी वह कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में 2 सीटें देने के लिए तैयार थीं, लेकिन उन्हें और बहुत कुछ चाहिए था। बता दें कि ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते ही पश्चिम बंगाल में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

'तो मैंने कहा कि मैं एक भी सीट नहीं दूंगी'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं उन लोगों को माफ नहीं करती जो सीपीएम के साथ रहते हैं, बीजेपी के साथ रहते हैं। मैंने कांग्रेस से कहा कि यह सच है कि आपके पास एक भी विधायक नहीं है, मैं आपको मालदा में एमपी की दो सीटें दे रही हूं, मैं आपको जिताऊंगी। उन्होंने कहा कि नहीं, हमें बहुत कुछ चाहिए। तो मैंने उनसे कहा कि मैं एक भी सीट नहीं दूंगी।  पहले आप सीपीएम का साथ छोड़ें। आपने देखा है कि सीपीएम ने हमारे साथ क्या किया है।’ 

'हम I.N.D.I.A. से राष्ट्रीय स्तर पर अलग नहीं हुए'

बता दें कि ममता की पार्टी TMC ने हाल ही में कहा था कि वह भले ही पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ रही है, लेकिन वह राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ से अलग नहीं हुई है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि बनर्जी ने कांग्रेस की ‘अनुचित मांगों’ के कारण पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की वकालत की। घोष ने कहा, ‘विपक्षी मोर्चे के लिए ‘I.N.D.I.A.’ नाम हमारी पार्टी प्रमुख ने खुद ही सुझाया था। हमने केवल कांग्रेस की अनुचित मांगों और उसके प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी के बयानों के कारण बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का इरादा जताया है।’

(रिपोर्ट: सुजीत दास)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement