Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में रेस हादसे से हड़कंप, पटरी से उतरे ट्रेन के 3 डिब्बे, मौके पर पहुंचे अधिकारी

पश्चिम बंगाल में रेस हादसे से हड़कंप, पटरी से उतरे ट्रेन के 3 डिब्बे, मौके पर पहुंचे अधिकारी

पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। दरअसल यहां एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि घटनास्थल पर रेलवे के बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 09, 2024 7:58 IST, Updated : Nov 09, 2024 11:43 IST
Major railway accident averted in West Bengal 3 coaches of a train derailed officials reached the sp
Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल में टल गया बड़ा रेल हादसा

पश्चिम बंगाल में रेल हादसा देखने को मिला है। दरअसल हावड़ा में नालपुर के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। दरअसल यह सिकंदराबाद से शालीमार आ रही थी। ट्रेन संख्या 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर रेलवे के कर्मचारी पहुंच गए हैं। बता दें कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि हावड़ा रेलवे स्टेशन से करीब 20 किमी दूर यह हादसा हुआ है। सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद खडगपुर रेलवे स्टेशन के डीआरएम के.आर. चौधरी ने कहा, ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसमें 700 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। सभी को शालीमार-हावड़ा भेजने की व्यवस्था कर दी गई है। बसों की भी व्यवस्था की गई है। बहाली का कार्य जारी है। हावड़ा से खड़गपुर जाने वाला मार्ग साफ है।

टल गया बड़ा रेल हादसा

रेलवे के मुताबिक किसी को इस घटना में बहुत ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिला है। केवल एक से दो यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक कुल 3 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। दरअसल जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त डाउन ट्रेन सिकंदराबाद शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन धीमी गति पर थी। इस कारण बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बता दें कि 3 डिब्बों में एक पार्सल वैन और 2 यात्री डिब्बे शामिल हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पंजाब में बड़ा ट्रेन हादसा देखने को मिला था। यहां फतेहगढ़ जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मेल के एक डिब्बे में धमाका हो गया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि यह ट्रेन अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 13006 के एक समान्य श्रेणी के डिब्बे में धमाका हुआ। राजकीय रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि घटना शनिवार की रात करीब 10.30 बजे की है। ट्रेन के डिब्बे में पटाखों से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी में धमका हुआ था।

ट्रेन में फटे थे पटाखे

बता दें कि ट्रेन में हुए धमाके में एक महिला यात्री समेत कुल चार यात्री घायल हो गए थे। जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक जगमोहन सिंह ने बताया कि घायलों को फतेहगढ़ साहिब के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच से अबतक यह पता चला है कि धमाका ट्रेन के सामान्य डिब्बे में एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखे पटाखे के कारण हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की बोगी में धुआं ही धुआं हो गया था, जिससे हड़कंप मच गया। यात्रियों ने छलांग लगानी शुरू कर दी। ट्रेन लुधियाना से चलकर सरहिंद जंक्शन पर रुकने के बाद अंबाला के लिए रवाना हुई थी, इसलिए उसकी स्पीड कम थी।

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़, ओंकार सरकार)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement