Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा की मांग को नकारा, कहा- 2 नवंबर को ही होना होगा पेश, मामला बेहद गंभीर

एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा की मांग को नकारा, कहा- 2 नवंबर को ही होना होगा पेश, मामला बेहद गंभीर

संसद की एथिक्स कमेटी पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले महुआ मोइत्रा मामले की जांच कर रही है। महुआ मोइत्रा को 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना है। इस बीच महुआ ने एथिक्स कमेटी को खत लिखकर एक मांग की थी, जिसे एथिक्स कमेटी ने नकार दिया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Oct 28, 2023 16:18 IST, Updated : Oct 28, 2023 16:18 IST
Mahua Moitra Cash for Query Case Ethics Committee rejected Mahua Moitra's demand said appear on 2nd
Image Source : PTI एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा की मांग को नकारा

Mahua Moitra Cash for Query Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच में जुटी हुई है। टीएमसी सांसद के आग्रह पर एथिक्स कमेटी ने उन्हें 31 अक्टूबर के बजाय 2 नवंबर की सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश को कहा है। इस दौरान उन्हें अपने बचाव में कमेटी के सामने तथ्य रखने हैं। शुक्रवार (27 अक्टूबर) को महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि वो 4 नवंबर से पहले दिल्ली नहीं आ सकती हैं। 

2 नवंबर को ही महुआ को होना होगा पेश

ऐसे में उन्होंने एथिक्स कमेटी से मांग की कि उन्हें 5 नवंबर के बाद कभी भी पेश होने को लेकर समय दिया जाए। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के निर्देश पर उन्हें 2 नवंबर की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है। एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को लिखे अपने पत्र में साफ कर दिया कि यह मामला बेहद गंभीर है और यह संसद के सम्मान से जुड़ा मामला है। ऐसे में पेश होने की तारीख बढ़ाने के आग्रह को एथिक्स कमेटी ने स्वीकार नहीं किया है। 

क्या है मामला 

दरअसल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महुआ ने अडानी मामले पर सवाल पूछने के लिए गिफ्ट लिए हैं। इस बीच निशिकांत दुबे ने महुआ पर फिर आरोप लगाया कि अब महुआ कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि हीरानंदानी और सांसद महुआ मोइत्रा एक दूसरे के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने इसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है। 

(इनपुट-आएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail