Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. महाकुंभ भगदड़ मामला: ममता सरकार ने बंगाल के तीर्थयात्रियों के लिए हेल्पडेस्क बनाया, इस नंबर पर 24 घंटे मिलेगी मदद

महाकुंभ भगदड़ मामला: ममता सरकार ने बंगाल के तीर्थयात्रियों के लिए हेल्पडेस्क बनाया, इस नंबर पर 24 घंटे मिलेगी मदद

बंगाल आपदा प्रबंधन और ‘सिविल डिफेंस’ द्वारा एक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से संचालित ‘हेल्पडेस्क’ की स्थापना लोगों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सातें दिन 24 घंटे सहायता प्रदान करने के लिए की गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 02, 2025 7:17 IST, Updated : Feb 02, 2025 7:17 IST
Mamata Banerjee
Image Source : PTI ममता बनर्जी

महाकुंभ में हुई भगदड़ में पश्चिम बंगाल के कम से कम चार लोगों की मौत हो जाने और कई अन्य के लापता हो जाने के बाद ममता बनर्जी सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे अपने राज्य के लोगों के लिए शनिवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन और ‘सिविल डिफेंस’ द्वारा एक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से संचालित ‘हेल्पडेस्क’ की स्थापना लोगों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सातें दिन 24 घंटे सहायता प्रदान करने के लिए की गई है। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘महाकुंभ मेले में राज्य से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जा रहे हैं। उनकी सहायता के लिए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन एवं ‘सिविल डिफेंस’ ने हेल्पलाइन नंबर (033) 2214-3526 तथा टोल-फ्री नंबर 1070 के साथ 24x7 नियंत्रण कक्ष की शुरुआत की है।’’ महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में पश्चिम बंगाल के कम से कम चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जबकि नौ व्यक्ति लापता हैं। 

सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी दे- अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पेश आम बजट को किसान, नौजवान और गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार बजट के आंकड़े के साथ महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी दे। वहीं, यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था और खोया-पाया केन्द्र को सेना के हवाले करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है। अखिलेश ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सरकार के पास देश की जनता के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। बजट किसान, नौजवान और गरीब विरोधी है। केंद्र सरकार बजट के आंकड़े के साथ महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी दे।’’ 

अखिलेश ने कहा, ‘‘आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना में मरने वाले, घायल होने वाले और लापता होने वाले लोगों का आंकड़ा है। सरकार इन आंकड़ों को क्यों छिपा रही है?’’ अखिलेश ने कहा, “बजट में महंगाई और बेरोजगारी कम करने की कोई योजना पेश नहीं की गई है। इसमें किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी देने की बात नहीं कही गई है।” (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

ऑटो से बाहर खींच ईंट से मारा, फिर सिर में मारी गोली, TMC कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या

गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था, अचानक पत्नी और बेटा पहुंचे; फिर हुआ कुछ ऐसा कि कांप गई लोगों की रूह

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement