Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी के भाई ही नहीं डाल सके वोट, जब मतदान केंद्र पहुंचे तो हुआ कुछ ऐसा

ममता बनर्जी के भाई ही नहीं डाल सके वोट, जब मतदान केंद्र पहुंचे तो हुआ कुछ ऐसा

आज भीषण गर्मी के बीच भी पश्चिम बंगाल में लोगों ने घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे छोटे भाई बाबुन बनर्जी ही अपना वोट नहीं डाल पाए। बता दें कि मार्च में ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने अपने भाई बाबुन से सारे संबंध तोड़ने का फैसला किया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: May 20, 2024 19:15 IST
babun banerjee mamata banerjee- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बाबुन बनर्जी और ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। लोगों ने भीषण गर्मी के बीच भी घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई ही अपना वोट नहीं डाल पाए। ममता बनर्जी के सबसे छोटे भाई बाबून बनर्जी मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण सोमवार को अपना वोट नहीं डाल सके। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बिना वोट डाले वापस लौटे बाबुन बनर्जी

बाबुन हावड़ा शहर के मतदाता हैं और जब वह एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने गए, तब उन्हें पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में है ही नहीं। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा, "निर्वाचन आयोग पूरे मामले को देख रहा है। वही बता सकता है कि ऐसा क्यों हुआ।" बाबुन ने संपर्क किए जाने पर इस मामले पर सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

CM ममता ने भाई से सारे संबंध तोड़ने का किया था फैसला

टीएमसी ने जब हावड़ा सीट से मौजूदा सांसद प्रसून बनर्जी को मार्च में फिर से टिकट देने की घोषणा की थी, तब बाबून ने इस पर अपनी नाखुशी जताई थी। उस वक्त ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने अपने भाई से सारे संबंध तोड़ने का फैसला किया है। पहले ऐसी चर्चा थी कि टीएमसी द्वारा उन्हें हावड़ा से टिकट नहीं देने के बाद वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने दावा किया था कि पार्टी ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था। ऐसी अफवाह थी कि बाबुन भाजपा में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। बाबुन बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन और बंगाल हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के अलावा बंगाल बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव और टीएमसी की खेल शाखा के प्रभारी भी हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Video: राहुल गांधी ने कहा था 'मुसलमानों को आरक्षण देंगे', सामने आया पीएम मोदी के दावे का सबूत

'अगर दंगे हुए तो उल्टा टांग दूंगा, अब तो यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ना भी बंद', चंडीगढ़ में गरजे CM योगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement