Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तोड़ा गया पोलिंग स्टेशन के बाहर लगा स्टॉल

बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तोड़ा गया पोलिंग स्टेशन के बाहर लगा स्टॉल

देश के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच चौथे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों पर भी वोटिंग की जा रही है। ऐसे में अब यहां टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: May 13, 2024 12:02 IST
Loksabha election 2024 Violence breaks out in several parts during Phase 4 TMC BJP workers clash in - India TV Hindi
Image Source : ANI बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों पर भी मतदान जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ दल टीएमसी को चुनौती देने वाली प्रमुख पार्टी भाजपा। ऐसे में यह तो पहले से तय था कि बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच झड़प देखने को मिलेगा। इस बीच अब बंगाल के दुर्गापुर से इस तरह की खबर सामने आई है। दरअसल सोमवार को पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में चौथे चरण के मतदान के दौरान झड़प के मामले देखने को मिले हैं।

टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

दुर्गापुर में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली। वहीं वीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र के बाहर बने उनके स्टॉल को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तोड़कर गिरा दिया। टीमसी नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा कि सुबह 6 बजे से केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ भाजपा के लोग आ रहे हैं और वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, हमारे साथ वोटर भी शामिल थे। वो पोलिंग एजेंट्स को बूथ से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय बलों द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही है और उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

भाजपा-टीएमसी ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

वहीं भाजपा के विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंड्स को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया गया है। दरअसल यह मामला दुर्गापुर के टीएन स्कूल में बने बूथ का है। उन्होंने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंट्स को बार-बार पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया जा रहा है। अल्पना मुखर्जी 22 नंबर बूथ, सोमनाथ मंडल बूथ नंबर 83 और राहुल साहनी बूथ नंबर 82 पर तैनात हैं, जिन्हें टीएमसी के गुंडे बार-बार पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत एसडीओ को सूचित कर दिया गया है। उन्हें तीन बार फोन किया गया लेकिन अबतक वे नहीं आए और मीडिया के लोग पहुंच चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement