Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. "केजरीवाल अपनी लोकप्रियता की कीमत चुका रहे", शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा?

"केजरीवाल अपनी लोकप्रियता की कीमत चुका रहे", शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा?

Lok Sabha Elections 2024: आसनसोल में चुनाव से पहले अपने एक बयान में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को मोदी सरकार निशाना बना रही है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 13, 2024 8:20 IST, Updated : May 13, 2024 8:23 IST
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा
Image Source : PTI टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है। आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी मैदान में हैं। वोटिंग से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को मोदी सरकार की ओर से निशाना बनाया जा रहा है और केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनका 'उत्पीड़न' किया जा रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि केजरीवाल को लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता की कीमत चुकानी पड़ी है। 

चुनावी बॉण्ड पर क्या बोले?

टीएमसी सांसद ने कहा, "मोदी सरकार की ओर से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। केजरीवाल की जमानत के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगा। वह अपनी लोकप्रियता की कीमत चुका रहे हैं।" केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्हें कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। साल 2009 से 2019 तक बीजेपी के सांसद रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे असंवैधानिक करार दिया है। राजनीतिक दलों के वित्तपोषण में पारदर्शिता की जरूरत है।" सिन्हा 2022 में टीएमसी में शामिल हो गए थे और उसी साल आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। 

पीएम उम्मीदवार कौन? 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर की यह टिप्पणी कि चुनावी बॉण्ड योजना ''दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला'' है, सच है। प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चल रही अटकलों के बारे में सिन्हा ने कहा कि उनका मानना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में इस पद के लिए उपयुक्त सभी गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "ममता दीदी की नेतृत्व क्षमता, उनकी उपलब्धियां और उनकी जमीनी स्तर की अपील उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार बनाती हैं।" (भाषा)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement