हुगली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने ना सिर्फ टीएमसी बल्कि कांग्रेस और लेफ्ट पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जितनी शहजादे की उम्र है, इस बार उतनी सीटें भी नहीं आएंगी। आइए, जानते हैं हुगली में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातों को-
- राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'भाजपा-एनडीए को तो आप 400 पार करा ही देंगे लेकिन ये कांग्रेस के जो शहजादे हैं ना उनकी जितनी उम्र है कांग्रेस को उससे भी कम सीटें मिलने वाली हैं। इससे साफ है कि आपने दमदार सरकार बनाई और भारत की दम पूरी दुनिया में दिख रहा है।'
- पीएम ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए विकसित भारत छोड़कर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि 'परिवार का मुखिया परिवार के बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है। अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है, लेकिन मोदी का वारिस कौन है, मेरे वारिस तो आप सब देशवासी हैं। आप ही मेरा परिवार हैं, आप ही मेरे वारिस हैं। आपके अलावा इस दुनिया में मेरा कुछ भी नहीं है। इसलिए मैं भी मेरे इस परिवार के बच्चों के लिए विकसित भारत बना करके उनके हाथ में देना चाहता हूं।'
- पीएम ने अपनी योजनाएं गिनाते हुए कहा कि 'अब तक मैंने मेरे वारिस गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बना दिए, तीन करोड़ पक्के घर और बनाने वाला हूं। मोदी हर घर जल मिशन चला रहा है, मोदी हर गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है। मोदी अपनी बहनों, बेटियों को उनका जीवन आसान बना रहा है। आज करोड़ों महिलाओं के पास उज्जवला का सस्ता सिलेंडर है। आज हर गर्भवती महिला को 6000 रुपये की मदद मिलती है ताकि उसके पोषण में कमी ना रहे और गर्भ में जो बच्चा पल रहा है वो दुर्बल ना हो। मोदी ने काम काजी गर्भवती महिलाओं की छुट्टी भी बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी है।'
- ट्रिपल मुनाफे वाली योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी आपके लिए एक ऐसी योजना लाया है जिसमें डबल मुनाफा है। मोदी आपकी बिजली का बिल जीरो करना चाहता है और दूसरा मोदी आपके बिजली बेचकर के आप पैसे कमा सकें होम इंडस्ट्री चला सकें ऐसे डबल मुनाफे वाली स्कीम लेकर आया हूं। इस योजना का नाम है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। इसके तहत मोदी सरकार आपकी घर की छत के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार रुपया देगी। फिर आप बिजली पैदा करेंगे, घर में जीरो बिल से उपयोग करेंगे, जो अतिरिक्त बिजली है उसे बेंचकर कमाई करेंगे। इससे डबल मुनाफा होगा। और अगर ट्रिपल मुनाफा लेना चाहते हैं तो भी मैं तैयार हूं। ये ऐसे कि जो पेट्रोल-डीजल का खर्चा होता है, तो आप इलेक्ट्रिक व्हिकल को इस बिजली से चार्ज करके कलकत्ते में कहीं भी जाना है तो मुफ्त में आपकी ट्रैवलिंग भी हो जाएगी। पेट्रोल का बिल भी जीरो हो जाएगा।'
- टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच टीएमसी अपने कामों में बिजी है और उसके काम क्या है। यहां माफियाराज चल रहा है। मोदी कहता है हर घर जल और टीएमसी कहती है हर घर बम। कुछ दिन पहले ही एक बम फट गया और बच्चों की जीवन चला गया।'
- संदेशखालि को लेकर पीएम ने कहा कि 'माताओं-बहनों, बेटियों का तो यहां जीवन मुश्किल हो गया है। संदेशखालि में ये क्या कर रहे हैं पूरा देश देख रहा है। टीएमसी संदेशखालि में हर हथकंडा अपना रही है लेकिन मैं आप सभी को ये गारंटी देता हूं, टीएमसी का कोई भी अत्याचारी बच नहीं पाएगा।'
- इनवेस्टमेंट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'यहां देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो बन गई। लेकिन यहां इनवेस्टमेंट लाने के लिए, नौकरी लाने के लिए ये टीएमसी वालों की कमीशन कंपनी रुकावटें पैदा करती है।'
- कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'किसी जमाने में ये झूठ की राजधानी उद्योगों की राजधानी थी, लेकिन कांग्रेस वाम और टीएमसी ने मिलकर सब तबाह कर दिया। आज भाजपा मेक इन इंडिया पर बल दे रही है, लेकिन टीएमसी ब्रेक इन इंडिया का नारा लगा रही है। टीएमसी समाज को तोड़ रही है, टीएमसी कानून को तोड़ रही है, टीएमसी एकता को तोड़ रही है।'
- राम मंदिर का विरोध करने पर पीएम मोदी ने कहा कि 'ये दल वोट के इतने भूखे हैं, सत्ता के इतने भूखे हैं और वोट बैंक से इतने दबे हैं कि ये लोग राम मंदिर बनने से भी बहुत गुस्से में हैं। राम मंदिर बनने से इनकी नींद उड़ गई है। आए दिन ऐसा अनाप-शनाप बोल रहे हैं, इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया है। 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सबके पूर्वजों ने संघर्ष किया, हमारे पूर्वजों की आत्मा ये सब देख रही है। टीएमसी वाले आपके पूर्वजों की त्याग तपस्या और बलिदान का तो अपमान ना करो। अपने ही देश का बहिष्कार, भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है, मेरा बंगाल ऐसा नहीं है।'
- पीएम मोदी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि 'टीएमसी आज जितनी सीट पर लड़ ही नहीं रही कि वो विपक्ष में भी कुछ कर सकती है। कांग्रेस और लेफ्ट को भी दिया गया वोट बर्बाद ही होगा। सिर्फ बीजेपी को दिया गया वोट ही एक मजबूत सरकार बना सकता है।'
यहां देखें पीएम का पूरा संबोधन