हुगलीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुगली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में भी हार रही है। टीएमसी चीफ ममता ने दावा किया कि नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी उम्मीदवारों को जनता ने घुसने ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों ने बीजेपी को अपने इलाको में प्रवेश नहीं करने दिया, क्योंकि जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो सरकार ने सड़कों को तुड़वा दिया था ताकि गाड़ी न जा सकें। तो सीट कहां मिलेगी? जीतेंगे कहां? जीतने का गणित इस बार नहीं है। अब सिर्फ हारने का गणित है।
संदेशखाली पर भी दिया बीजेपी को जवाब
हुगली लोकसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो संदेसखाली की साजिश आप लोगों ने देखी है। मां-बहनों का अपमान किया गया। मां-बहनों का अपमान करने का अधिकार उन्हें किसने दिया? जितना समय बीत रहा है, उतना ही गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अहंकार और बढ़ता जा रहा है।
ममता का दावा बीजेपी हार रही चुनाव
सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि कैसे भी हो, चुनाव जीतना है। हम कह रहे हैं कि कैसे भी हो, आपको हारना है। यही हिंदुस्तान की आवाज़ है। ममता बनर्जी ने 2004 में बीजेपी की करारी हार का भी जिक्र किया।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि 70 साल की उम्र के बाद इलाज मुफ्त में कर आएंगे। मैं बोल रही हूं कि आपका उम्र कितना है? चुनाव के समय यह सब क्यों बोल रहे हो आप? आप पहले क्यों नहीं बोले? मैं तो पहले ही सब कुछ अनाउंस किया था। चुनाव के टाइम यह सब बोलने से चुनाव आचार संहिता तोड़ी जाती है। पीएम मोदी पर उन्होंने आचार संहिता तोड़ने का भी आरोप लगाया। ममता ने चुनाव आयोग पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
रिपोर्ट- ओंकार