हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने Pok पर भी बात की। अमित शाह ने कहा कि पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, आज PoK में आजादी के नारे लगते हैं।
पीओके पर जमकर बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा, 'पहले यहां पत्थरबाजी होती थी, आज वहां पत्थरबाजी होती है। 2 करोड़ 11 लाख टूरिस्टों ने कश्मीर जाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया और PoK में आटे के भाव ने रिकॉर्ड बनाया।'
उन्होंने कहा कि ये मणिशंकर अय्यर, ये फारुख अब्दुल्ला देश को डराने का काम करते हैं, कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और PoK की बात मत करो। राहुल बाबा आपको डरना है तो डरिए, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और इसे हम लेकर रहेंगे।
पीएम मोदी ने गरीबों को चावल दिया: शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हर गरीब को 5 किलो चावल फ्री ऑफ कॉस्ट भेजा है। ये ममता दीदी चालाकी कर रही हैं। चावल मोदी भेज रहे हैं लेकिन ऊपर अपनी फोटो चिपका देती हैं। ममता दीदी, फोटो चिपकाने की जगह मोदी जी जो 5 किलो भेज रहे हैं, तुम और 2 किलो दे दो। अरे देना छोड़ो, पीएम मोदी का गरीबों के लिए भेजा हुआ चावल, ममता की सिंडिकेट बाजार में बेच देती है।
ममता को हराने का मन बना चुकी है जनता: शाह
पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि वोटबैंक के लिए पश्चिम बंगाल को धोखा देने वाली ममता दीदी को जनता हराने का मन बना चुकी है।