Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, झाड़ग्राम से बीजेपी सांसद कुंअर हेम्ब्रम टीएमसी में शामिल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, झाड़ग्राम से बीजेपी सांसद कुंअर हेम्ब्रम टीएमसी में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल सभा के दौरान झारग्राम से बीजेपी सांसद कुंअर हेम्ब्रम टीएमसी में शामिल हो गए। कुंअर हेम्ब्रम ने अभिषेक बनर्जी से तृणमूल का झंडा हाथ में लिया। झाड़ग्राम से बीजेपी सांसद को इस बार टिकट नहीं मिला है।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 19, 2024 15:45 IST, Updated : May 19, 2024 16:31 IST
Kunar Hembram
Image Source : INDIA TV टीएमसी में शामिल हुए कुंअर हेम्ब्रम

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की झारग्राम लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद कुंअर हेम्ब्रम टीएमसी में शामिल हो गए हैं। खास बात यह है कि जिस दिन पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की रैली थी। उसी दिन हेम्ब्रम ने पार्टी बदलने का फैसला किया। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर टीएमसी की सदस्यता दी। झारग्राम से बीजेपी ने इस बार उम्मीदवार बदला है और हेम्ब्रम को टिकट नहीं मिला। शायद पार्टी के इसी फैसले के नाराज होकर हेम्ब्रम ने टीएमसी का दामन थाम लिया है।

झारग्राम से बीजेपी ने इस बार प्रनत टुडू को टिकट दिया है। उनका मुकाबला टीएमसी के कलिपद सोरेन और सीपीएम को सोनमणि मुर्मू से है। यहां लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।

पश्चिम बंगाल में क्या बोले पीएम

पीएम मोदी ने रविवार (19 मई) को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बिष्णुपिर में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी पीएम मोदी ने सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी मां, मानुष और माटी की रक्षा का संकल्प लेकर राजनीति में आई थी, लेकिन आज इन्हीं का भक्षण कर रही है। उन्होंने कहा  "टीएमसी हो या कांग्रेस, ये एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। कांग्रेस के मंत्री और सांसद के पास से कैसे नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में आंख के सामने नोटों का ढेर नहीं देखा, जितने नोटों के पहाड़ पर ये चोर लुटेरे बैठे हैं। यहां टीएमसी के नेताओं और मंत्री के पास से भी नोटों के पहाड़ निकलते हैं। ये भ्रष्टाचार करते रंगे हाथ पकड़े जाते हैं, लेकिन गाली मोदी को देते हैं।"

(झारग्राम से ओंकार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

यूपी: प्रयागराज में इंडी गठबंधन की जनसभा में भगदड़, कई घायल, बिना भाषण दिए ही निकले राहुल गांधी और अखिलेश यादव

Lok Sabha Elections 2024: पुरुलिया में इंडी गठबंधन पर बरसे PM मोदी, कहा- इनका कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement