Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता
  4. कल के अपमानजनक व्यवहार के बावजूद आज फिर विधानसभा जायेंगे राज्यपाल धनखड़, देंगे डॉ.अंबेडकर को श्रद्धांजलि

कल के अपमानजनक व्यवहार के बावजूद आज फिर विधानसभा जायेंगे राज्यपाल धनखड़, देंगे डॉ.अंबेडकर को श्रद्धांजलि

कल हुए अपमानजनक व्यवहार के बावजूद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने डॉ बी आर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि देने के फिर वहां जाने का निर्णय लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 06, 2019 7:12 IST
jagdeep dhankar- India TV Hindi
jagdeep dhankar

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जारी शीत युद्ध विधानसभा के दरवाजे तक पहुंच चुका है। गुरुवार को जब राज्यपाल धनखड़ राज्य विधानसभा पहुंचे तो उन्हें वहां का गेट बंद मिला। नाटकीय घटनाक्रम के बीच राज्यपाल दूसरे गेट से विधानसभा में पहुंचे। कल हुए इस अपमानजनक व्यवहार के बावजूद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने डॉ बी आर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि देने के फिर वहां जाने का निर्णय लिया है। 

राजभवन से जारी राज्यपाल के शुक्रवार के कार्यक्रमों की सूची के अनुसार धनखड़ अपनी पत्नी के साथ विधानसभा जायेंगे और संविधान निर्माता अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बृहस्पतिवार को जब वह यहां विधानसभा पहुंचे तब उन्हें उसके बाहर इंतजार करवाया गया और उनके लिए निर्धारित द्वार पर ताला लगा दिया गया था। विधानसभा अध्यक्ष और कर्मचारी गायब थे। 

तमतमाये धनखड़ ने कहा कि राज्यपाल के पद के साथ किये गये अपमान से देश का लोकतांत्रिक इतिहास शर्मसार हुआ और इससे राज्य में ‘पिंजड़े में बंद लोकतांत्रिक माहौल’ परिलक्षित हुआ। इस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उन पर अपने क्षेत्राधिकार का उल्लंघन करने और राज्य का प्रशासनिक प्रमुख बनने की लालसा पालने का आरोप लगाया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Kolkata News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement