Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता: आरजी कर रेप-हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला, CBI ने आरोपी के लिए मांगी मौत की सजा

कोलकाता: आरजी कर रेप-हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला, CBI ने आरोपी के लिए मांगी मौत की सजा

कोलकाता के आरजी कर रेप-हत्या मामले में आज का दिन अहम है। आज इस मामले में फैसला सुनाया जा सकता है। CBI ने इस मामले में आरोपी के लिए मौत की सजा मांगी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 18, 2025 08:41 am IST, Updated : Jan 18, 2025 08:42 am IST
Kolkata Verdict- India TV Hindi
Image Source : FILE रेप-हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला

कोलकाता: कोलकाता के चर्चित आरजी कर रेप-हत्या मामले में आज फैसला आ सकता है। 9 अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में शव मिला था। इस मामले में ये सामने आया था कि पहले डॉक्टर का रेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई थी। इस घटना के खिलाफ डॉक्टरों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था और राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई थीं।

इस मामले की 12 नवंबर को बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी और कुल 50 गवाहों से पूछताछ की गई थी। 9 जनवरी को इस मामले की सुनवाई पूरी हो गई थी। 

कौन है मुख्य आरोपी?

इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय है। पुलिस ने 9 अगस्त को हुई घटना के फौरन बाद 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित के शरीर के पास पाए गए एक ब्लूटूथ ईयरफोन के कारण पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था क्योंकि संजय रॉय को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में गले में डिवाइस के साथ सेमिनार हॉल में प्रवेश करते देखा गया था।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बाद में इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। हाई कोर्ट ने पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी भी की थी। 

सीबीआई ने की है सजा-ए-मौत की मांग

CBI ने मुख्य आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है। बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में सबूत नष्ट करने के कथित प्रयासों के लिए आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन अधिकारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया था। घोष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के आधार पर जांच कर रहा है। हालांकि बाद में घोष और मंडल को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement