कोलकाता: आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामले में आरोपी संजय रॉय ने कैमरे के सामने कहा कि वह निर्दोष है और उसने डॉक्टर के साथ ना रेप किया है और ना ही उसकी हत्या की है। वह कैमरे के सामने गिड़गिड़ाता दिखा और कहा कि वह निर्दोष है, उसे जान बूझकर इस केस में फंसाया गया है। बता दें कि महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या के 87 दिन बाद चार्जशीट की प्रक्रिया शुरू हुई है।
संजय रॉय ने कहा कि मैंने बलात्कार और हत्या नहीं की है, मुझे अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया और सीधा आरोप मुझपर लगा दिया गया। मेरी बात किसी ने नहीं सुनी। आ रोप लगने के बाद भी मैं इतने समय से चुप हूं, मुझे डराया जा जा रहा है। ये कह कर कि आप कुछ नहीं कहेंगे! मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है।
देखें वीडियो
संजय रॉय की हुई पेशी
महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के आरोपी संजय रॉय को सोमवार को सियालदह के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। संजय रॉय सीबीआई की चार्जशीट में इस रेप और मर्डर केस का एकमात्र आरोपी है। जज के बंद चैंबर में उसके खिलाफ चार्ज बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। आर जी कर मेडिकल कॉलेज में घटना के 87 दिन बाद चार्ज गठन प्रक्रिया शुरू हुई है। सूत्रों के मुताबिक 11 नवंबर तक अब इस केस की हर दिन सुनवाई होगी।
डॉक्टर ने की ये मांग
जूनियर डॉक्टर त्रिनेश मंडल ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, सीबीआई और कोर्ट देखेगी कि संजय रॉय दोषी हैं या नहीं, लेकिन अगर इसके पीछे कोई बड़ा है तो उन्हें जांच के दायरे में लाना चाहिए। हमारी मांग है कि इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
(कोलकाता से ओंकार की रिपोर्ट)