Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की Coronavirus से मौत, 25 और 29 जुलाई को उड़ानों का संचालन निलंबित

कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की Coronavirus से मौत, 25 और 29 जुलाई को उड़ानों का संचालन निलंबित

कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेस्टिंग्स पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल कृष्ण कांत बर्मन की शुक्रवार को मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 25, 2020 11:10 IST
Kolkata Police constable dies due to COVID-19- India TV Hindi
Image Source : PTI Kolkata Police constable dies due to COVID-19

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेस्टिंग्स पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल कृष्ण कांत बर्मन की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्होंने बताया,‘‘वह एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे और कल शाम उनकी मौत हो गई। उनके परिवार को कोरोना योद्धाओं के लिए राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दस लाख रुपए दिए जाएंगे।’’

Related Stories

कोलकाता पुलिस के तीन कर्मियों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तालताला महिला पुलिस थाने की प्रभारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 270 से अधिक पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि अब तक कोलकाता पुलिस कर्मियों को मिला कर राज्य में 900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

वहीं राज्य में पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर 25 और 29 जुलाई को कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ''अब तक यह फैसला किया गया है कि 25 और 29 जुलाई को उड़ानों का संचालन नहीं होगा।''

कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। यह पूछे जाने पर की पूर्ण लॉकडाउन के सभी दिन यह नियम लागू रहेगा तो अधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावना थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस बारे में घोषणा की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ''संभवत, यह लॉकडाउन वाले सभी दिनों पर लागू हो लेकिन राज्य सरकार इस बाबत घोषणा करेगी। अब तक इन दो तारीखों की पुष्टि की गई है। 25 और 29 जुलाई को किसी भी उड़ान का संचालन नहीं होगा।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement