Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. देवर से शादी करने को नहीं राजी हुई भाभी, गुस्से में आकर युवक ने सिर कलम कर महिला के किए तीन टुकड़े

देवर से शादी करने को नहीं राजी हुई भाभी, गुस्से में आकर युवक ने सिर कलम कर महिला के किए तीन टुकड़े

पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल ली है। पुलिस की टीम ने शव के टुकड़ों को भी अलग-अलग जगहों से बरामद किए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 15, 2024 14:00 IST, Updated : Dec 15, 2024 14:10 IST
पुलिस ने हत्यारे को लिया हिरासत में
Image Source : FILE PHOTO पुलिस ने हत्यारे को लिया हिरासत में

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सनसीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। जहां एक महिला का सिर कलम कर बॉडी को तीन टुकड़ों में काट दिया गया। इसके बाद इन टुकड़ों को पॉलीथीन बैग में छिपाकर रखा गया। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की और हत्या का खुलासा किया है।

कूड़े के ढेर में फेंका कटा सिर

दरअसल, 30 साल की एक महिला ने अपने देवर के साथ शादी करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। शादी के प्रस्ताव को स्वीकार न करने पर देवर ने पहले अपनी भाभी का गला घोंटा, फिर उसका सिर काट दिया। उसके शरीर के तीन टुकड़े कर दिए और फिर उन टुकड़ों को दक्षिण कोलकाता के पॉश टॉलीगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के पीछे कूड़े के ढेर में फेंक दिया। 

धड़ और शरीर का निचला हिस्सा भी बरामद

शुक्रवार की सुबह रीजेंट पार्क इलाके में कटा हुआ सिर मिला, जो कि एक पॉलीथीन बैग में छिपाकर रखा गया था। जब यह स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस की जांच में शनिवार को एक तालाब के पास महिला के धड़ और शरीर का निचला हिस्सा बरामद हुआ।

महिला ने शादी करने कर दिया था मना

पुलिस ने मामले की जांच कर बताया कि मजदूर के रूप में काम करने वाले 35 वर्षीय अतीउर रहमान लस्कर ने अपराध कबूल कर लिया है। उसने खुलासा किया कि उसने उसी इलाके में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला की हत्या कर दी, क्योंकि उसने बार-बार उसके प्रेम संबंधों और शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। महिला दो साल से अपने पति से अलग रह रही थी। लस्कर के साथ रोजाना काम पर आती-जाती थी। रिश्ते में वह उसकी भाभी लगती थी।

भाभी ने फोन नंबर भी कर दिया ब्लॉक

पुलिस उपायुक्त बिदिशा कलिता के अनुसार, पीड़िता ने लस्कर से बचना शुरू कर दिया था। यहां तक ​​कि उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इस अनदेखी ने उसे क्रोधित कर दिया। गुरुवार शाम को, जब वह काम खत्म कर चुकी थी, तो उसने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया। वहां उसने महिला का गला घोंट दिया, उसका सिर काट दिया और उसके शरीर को तीन टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद उसने अलग-अलग जगहों पर शव के टुकड़ों को फेंक दिया।

खोजी कुत्तों की ली गई मदद

कटे हुए सिर की खोज के बाद घटनास्थल पर खोजी कुत्तों को तैनात किया गया। आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। कटे हुए सिर की शुरुआती जांच में जिस पर चोट के निशान और खून के धब्बे थे। उससे पता चला कि अपराध उसके मिलने के 12 घंटे के भीतर ही अंजाम दिया गया था। पुलिस ने ग्राहम रोड पर कूड़े के ढेर से भी नमूने बरामद किए, जहां सबसे पहले कटा हुआ सिर मिला था।

हत्यारा आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज और एकत्र साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बासुलडांगा में खोज निकाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब हत्यारे पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement