Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. आत्महत्या रोकने के लिए कोलकाता मेट्रो का अभियान, यात्रियों से की जा रही अपील

आत्महत्या रोकने के लिए कोलकाता मेट्रो का अभियान, यात्रियों से की जा रही अपील

कोलकाता मेट्रो प्रशासन ने 'आत्महत्या विरोधी' अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत विभिन्न स्टेशनों पर चेतावनी वाले रंग-बिरंगे बैनर लगाए गए हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 08, 2025 14:26 IST, Updated : Jan 08, 2025 14:27 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाया है। मेट्रो प्रशासन ने 'आत्महत्या विरोधी' अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस अभियान का मकसद यात्रियों को आत्महत्या से बचाना और प्लेटफॉर्म पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

रंग-बिरंगे बैनर लगाए गए 

कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने विभिन्न स्टेशनों पर रंग-बिरंगे बैनर लगाए हैं, जिसमें यात्रियों से प्लेटफॉर्म के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है। साथ ही, यात्रियों को पीली रेखा को पार न करने के लिए लगातार चेतावनियां दी जा रही हैं। यह पहल यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देने का प्रयास है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

चांदनी चौक स्टेशन पर हुई थी घटना

इस अभियान की शुरुआत एक दुखद घटना के बाद हुई है। दरअसल, 6 जनवरी को कोलकाता मेट्रो के चांदनी चौक स्टेशन पर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी, जिसकी वजह से  मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई थीं। क्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर (ब्लू लाइन) पर दो घंटे से अधिक समय तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं, जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस घटना के कारण मेट्रो प्रशासन ने अपने सुरक्षा उपायों को और सख्त करने का फैसला किया।

कोलकाता मेट्रो के अधिकारी का बयान

कोलकाता मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर पर विभिन्न स्टेशनों की पटरी की दीवारों पर रंग-बिरंगे बैनर लगाकर 'आत्महत्या विरोधी' अभियान को तेज कर रहे हैं। इन बैनरों को रणनीतिक रूप से इस तरह से रखा गया है कि लोग उन्हें प्लेटफॉर्म से आसानी से देख सकें। हमने प्लेटफार्मों पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली पर घोषणा की आवृत्ति भी बढ़ा दी है, जिसमें लोगों से प्लेटफार्म के किनारे के पास न जाने और पीली रेखा को पार न करने का आह्वान किया गया है।" (भाषा इनपट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025 PHOTOS: हाथी से लेकर वाटर एंबुलेंस तक, देखें महाकुंभ से आईं दिलचस्प तस्वीरें

One Nation One Election प्रस्ताव पर चर्चा, JPC की पहली बैठक से पहले यूं दिखीं प्रियंका गांधी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement