Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता
  4. घोटाले में फंसे ममता के करीब IPS अधिकारी को मिली नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे इस विभाग का काम

घोटाले में फंसे ममता के करीब IPS अधिकारी को मिली नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे इस विभाग का काम

पश्चिम बंगाल सरकार ने सारधा चिटफंड घोटाले में फंसे कोलकता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया। कुमार अभी राज्य सीआईडी में अतिरिक्त महानिदेशक हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 27, 2019 8:03 IST
Rajiv Kumar- India TV Hindi
Rajiv Kumar

पश्चिम बंगाल सरकार ने सारधा चिटफंड घोटाले में फंसे कोलकता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया। कुमार अभी राज्य सीआईडी में अतिरिक्त महानिदेशक हैं। 

राज्य सरकार की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी कुमार देवाशीष सेन की जगह लेंगे। सेन अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। सेन अब पश्चिम बंगाल आवासन अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचआईडीसीओ) में सीएमडी होंगे। 

आईपीएस अधिकारी कुमार सारदा चिटफंड मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल का हिस्सा थे। बाद में उच्चतम न्यायालय ने इसकी जांच 2014 में सीबीआई के हवाले कर दी थी। इस साल फरवरी में कुमार से सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Kolkata News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement