Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता: सेमिनार रूम में नहीं हुई जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या, बाद में लाकर रखी गई लाश! जानिए चौंकाने वाला खुलासा

कोलकाता: सेमिनार रूम में नहीं हुई जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या, बाद में लाकर रखी गई लाश! जानिए चौंकाने वाला खुलासा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात की रिपोर्ट CFSL टीम ने सीबीआई को सौंपी है। CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 24, 2024 11:03 IST, Updated : Dec 24, 2024 11:43 IST
आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला
Image Source : FILE PHOTO आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इसी साल 9 अगस्त को अस्पताल की चौथी मंजिल पर बने सेमिनार रूम से जूनियर डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। वहीं, अब इस रूम में बलात्कार और हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। 

CFSL टीम ने CBI को सौंपी रिपोर्ट

केंद्रीय फोरेंसिक अनुसंधान प्रयोगशाला (CFSL) की रिपोर्ट में घटनास्थल पर मृतका और हमलावर के बीच हाथापाई और मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। आरजी कर अस्पताल मामले की सीएफएसएल रिपोर्ट हाल ही में जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपी गई है।

सेमिनार रूम में नहीं मिले किसी तरह के सबूत

CFSL की रिपोर्ट में विशेष रूप से उल्लेख किया गया कि सेमिनार कक्ष में नीले गद्दे पर मृतका और हमलावर के बीच संभावित हाथापाई के कोई संकेत नहीं मिले हैं। यहां तक ​​कि सेमिनार रूम के अंदर भी कहीं और इसका कोई निशान नहीं था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सेमिनार रूम में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ रेप ओर हत्या नहीं की गई थी?

कोलकाता पुलिस और CBI की जांच पर भी सवाल

इस मामले में कोलकाता पुलिस की विशेष जांच टीम और बाद में सीबीआई की जांच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। शुरू में बताया गया था कि सेमिनार रूम में ही जूनियर डॉक्टर की हत्या और उसके संग मारपीट की गई थी। आखिर फिर ये CFSL रिपोर्ट में क्यों नहीं सामने आया है? 

प्रदर्शनकारी डॉक्टर और परिजनों का आरोप- मिटाए गए सबूत

वहीं, आरजी कर की महिला जूनियर डॉक्टर की रेप-हत्या के बाद पीड़ित परिवार और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि इस घटना से जुड़े सबूतों को मिटाया जा रहा है। आरोप तो यहां तक ​​है कि योजनाबद्ध तरीके से महिला जूनियर डॉक्टर की अस्पताल में कहीं और रेप के बाद हत्या कर शव को सेमिनार रूम में लाकर ठिकाने लगा दिया गया था। हालांकि, इस आरोप का कोलकाता पुलिस ने खंडन किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement