Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोरोना वायरस: कोलकाता, 24 परगना और हावड़ा के लिए कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी

कोरोना वायरस: कोलकाता, 24 परगना और हावड़ा के लिए कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने कोलकाता, 24 परगना और हावड़ा के लिए कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की है। पश्चिम बंगाल सरकारलॉकडाउन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र के दायरे में विस्तार करने का निर्णय मंगलवार को पहले ही ले चुकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 08, 2020 19:19 IST
Kolkata, Howrah, 24 Pargana Covid-19 containment zone in list - India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Kolkata, Howrah, 24 Pargana Covid-19 containment zone in list 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने कोलकाता, 24 परगना और हावड़ा के लिए कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की है। पश्चिम बंगाल सरकारलॉकडाउन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र के दायरे में विस्तार करने का निर्णय मंगलवार को पहले ही ले चुकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को काबू करने के मद्देनजर नौ जुलाई से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। 

अधिकारी ने बताया था कि निरुद्ध क्षेत्र और इसके आसपास के बफर जोन को एकसाथ मिलाकर ''व्यापक आधार'' वाला निरुद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इन इलाकों के निवासियों के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अलापन बंदोपाध्याय की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ''ये व्यापक निरुद्ध क्षेत्र सख्त लॉकडाउन के अधीन होंगे और सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय, सभी गैर आवश्यक गतिविधियां, समारोह, परिवहन, सभी बाजार, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी।'' हालांकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि लॉकडाउन के यह ताजा निर्देश कब तक लागू रहेंगे। वहीं, लॉकडाउन का वर्तमान चरण 31 जुलाई तक लागू है।

पश्चिम बंगाल में मंगलवार तक के जारी आंकड़ों के मुतबिक यहां एक दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक 25 लोगों की मौत हुई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 807 हो गई है। विभाग ने बताया था कि संक्रमण के 837 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,837 हो गई है। लगातार तीसरे दिन राज्य में संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 555 मरीज ठीक हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement