Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता
  4. ममता बनर्जी का विधायकों और मंत्रियों को तोहफा, दैनिक भत्तों में बढ़ोतरी

ममता बनर्जी का विधायकों और मंत्रियों को तोहफा, दैनिक भत्तों में बढ़ोतरी

पश्चिम बंगाल के विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। ममता सरकार ने कल एक आदेश जारी कर दैनिक भत्तों में बढ़ोत्तरी कर दी। यह इजाफा कर क्रमश: 2,000 रुपये और 3,000 रुपये कर दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 06, 2019 6:49 IST
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। ममता सरकार ने कल एक आदेश जारी कर दैनिक भत्तों में बढ़ोत्‍तरी कर दी। यह इजाफा कर क्रमश: 2,000 रुपये और 3,000 रुपये कर दिया गया है। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में इसका ऐलान किया। इससे पहले विधायकों के दैनिक भत्ते 1,000 रुपये जबकि कैबिनेट मंत्रियों के भत्ते 2,000 रुपये थे। पश्चिम बंगाल में विधायकों का मौजूदा वेतन 21,800 रुपये है। दैनिक भत्ते 2,000 रुपये होने के साथ ही अब उनका वेतन 81,800 रुपये हो गया है। 

कैबिनेट मंत्री की तनख्वाह करीब 22,800 रुपये है। दैनिक भत्ते 3,000 रुपये इजाफा होने के बाद उनकी तनख्वाह अब बढ़कर 1,12,800 रुपये हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री का वेतन 27,000 रुपये है। दैनिक भत्ता 3,000 रुपये होने के बाद अब मुख्यमंत्री का वेतन 1,17,000 रुपये हो गया है। विधानसभा के सदस्य दैनिक भत्तों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। विपक्षी कांग्रेस और माकपा के सदस्यों ने कहा कि उनकी मांग थी कि विधायकों और मंत्रियों के दैनिक भत्तों में कोई अंतर नहीं होना चाहिये। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Kolkata News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail