Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. Kolkata Crime News: 'काल्पनिक एनकाउंटर-फोबिया से पीड़ित था कोलकाता का हत्यारा पुलिसकर्मी'

Kolkata Crime News: 'काल्पनिक एनकाउंटर-फोबिया से पीड़ित था कोलकाता का हत्यारा पुलिसकर्मी'

कोलकाता पुलिस के सिपाही चोदुप लेपचा, जिसने 10 जून को खुद को मारने से पहले शहर की सड़कों पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक महिला की हत्या कर दी थी, जब से एक साल पहले सेवा में शामिल हुआ था, तब से उसे एक काल्पनिक मुठभेड़-फोबिया हो गया था।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 14, 2022 17:29 IST
Police- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Police

Highlights

  • कोलकाता में पुलिस ने गोलीबारी कर ली महिला की जान
  • एक साल पहले हुआ था सेवा में शामिल
  • एक साल की सेवा के दौरान दी गई थी 3 पोस्टिंग

Kolkata Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक महिला की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाला पुलिसकर्मी एक काल्पनिक एनकाउंटर-फोबिया से ग्रसित था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस के सिपाही चोदुप लेपचा, जिसने 10 जून को खुद को मारने से पहले शहर की सड़कों पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक महिला की हत्या कर दी थी, जब से एक साल पहले सेवा में शामिल हुआ था, तब से उसे एक काल्पनिक मुठभेड़-फोबिया हो गया था।

एक साल की सेवा के दौरान दी गई थी 3 पोस्टिंग

बताया जा रहा है कि उसके कई सहयोगियों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया था कि लेपचा ने अक्सर यह आशंका व्यक्त करते हुए छापेमारी ड्यूटी पर जाने से इनकार कर दिया था कि इससे उसे किसी भी मुठभेड़ में शामिल होना पड़ सकता है, जिससे अंतत: उसके जीवन को खतरा हो सकता है। सिर्फ एक साल की सेवा के दौरान, उसके अनिश्चित व्यवहार के कारण उसे थोड़े अंतराल में तीन पोस्टिंग भी दी गई थी। कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, प्रशिक्षण अवधि के दौरान सटीक निशाना लगाने में उसकी विशेषज्ञता के कारण, लेपचा की पहली पोस्टिंग स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ की गई थी, एक पोस्टिंग जिसके लिए आमतौर पर पुलिस कर्मियों को वर्षों तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन वह अपने काल्पनिक एनकाउंटर-फोबिया के चलते एसटीएफ से शिफ्ट हो गया।

ड्यूटी को लेकर दिखाई लापरवाही
एक बार एसटीएफ की छापेमारी टीम के साथ जाते समय, वह वाहन के बीच में यह शिकायत करते हुए नीचे आया कि उसे एक मुठभेड़-मिशन में ले जाया जा रहा है। शहर के एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, "उसने सोशल मीडिया पर उस सीक्वेंस को लाइव करने की भी कोशिश की, जिसमें वह अपने सहयोगियों के समय पर हस्तक्षेप के कारण विफल हो गया।"

उसकी दूसरी पोस्टिंग यातायात विभाग में थी और वहां भी उसने अपनी ड्यूटी को लेकर लापरवाही दिखाना शुरू कर दिया, जिससे उसके वरिष्ठ कर्मियों को असुविधा हुई। मई में ही उसे सशस्त्र पुलिस विंग में तैनात किया गया था, हालांकि शुरू में उसे उसकी सर्विस सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) आवंटित नहीं की गई थी, जिससे उसने 10 जून को अंधाधुंध फायरिंग की।

सशस्त्र पुलिस विंग में पोस्टिंग पाकर गया था पैतृक गांव
पता चला है कि लेपचा सशस्त्र पुलिस विंग में पोस्टिंग पाकर तुरंत दस दिन की छुट्टी पर कलिम्पोंग की पहाड़ियों में अपने पैतृक गांव चला गया था। वापस कार्यभार ग्रहण करने के बाद, उसे उसकी सर्विस एसएलआर आवंटित की गई और उसे पार्क सर्कस में बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय के पास गार्ड चौकी कियोस्क पर तैनात किया गया। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या लेपचा को हथियार के साथ इतनी संवेदनशील ड्यूटी दिए जाने से पहले उसका उचित मेडिकल चेकअप किया गया था?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement