कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को चोटें आई हैं। कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर उस समय पथराव हुआ था जब उनकी गाड़ी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले के साथ डायमंड हार्बर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रही थी। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि पथराव सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि उनकी गाड़ी बुलेट प्रूफ होने की वजह से बच गई और वे मां दुर्गा की कृपा से बचे हैं।
जेपी नड्डा का काफिला जब दक्षिण 24 परगना से गुजर रहा था तो वहां पर काफिले की गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए थे और उस पथराव में काफिले की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं जिनमें कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी भी शामिल है।
डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "मां दुर्गा की कृपा से यहां पहुंचा हूं, टीएमसी के कार्यकर्ताओं और गुंडों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी प्रजातंत्र के गले को दबाकर समाप्त करने की।" जेपी नड्डा ने आगे कहा, "हमारे कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिन्हा जी को देखिए और उनकी गाड़ियों को देखिए, मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि हमारे पास बुलेटप्रूफ गाड़ी थी।"
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया, उन्होंने कहा, "इस बंगाल में एक साल में 130 कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई और 100 कार्यकर्ताओं का तर्पण मैने खुद किया है। एक महीने में 8 कार्यकर्ताओं की जाने गई हैं। आज भी मोटरसाइकिल से आने वाले हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, मुकुल जी को चोट लगी है और कैलाश जी प्राथमिक उपचार के लिए गए हैं।"