Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में 3 यात्री स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

पश्चिम बंगाल में 3 यात्री स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल में 3 यात्री स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 04, 2021 15:36 IST
Indian Railways start three new special passenger trains for west Bengal check full list routes timi- India TV Hindi
Image Source : @PIYUSHGOYAL Indian Railways start three new special passenger trains for west Bengal check full list routes timings IRCTC ticket booking details

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल में 3 यात्री स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी है। पीयूष गोयल के ट्वीट के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में काम करते हुए, भारतीय रेल पश्चिम बंगाल में 3 यात्री स्पेशल ट्रेनें शुरु करने जा रही है। इन ट्रेनों से राजधानी कोलकाता व उत्तरी बंगाल के बीच कनैक्टिविटी बढ़ेगी, तथा इन क्षेत्रों के निवासियों को सस्ते, व सुरक्षित परिवहन का लाभ मिलेगा।'

ये 3 ट्रेनें होंगी शुरू

इन 3 नयी स्पेशल यात्री ट्रेनों से कोलकाता और उत्तरी बंगाल के बीच सफर आसान होगा। आगामी 6 फरवरी 2021 (शनिवार) से सियालदाह-बामनहाट-सियालदाह और कोलकता-हल्दीबाड़ी-कोलकाता और 8 फरवरी 2021 से सियालहाद-अलीपुरद्वार-सियालदह ट्रेनें चलेंगी। इन 3 ट्रेनों से बंगाल के लाखों लोगों को फायदा होगा। 

Indian Railways start three new special passenger trains for west Bengal check full list routes timi

Image Source : @PIYUSHGOYAL
Indian Railways start three new special passenger trains for west Bengal check full list routes timings IRCTC ticket booking details

चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है। बंगाल में मतदाता सूचियों का काम पूरा हो चुका है। आयोग के मुताबिक, राज्य विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 तक है। ऐसे में चुनाव आयोग चाहता है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाए। पश्चिम बंगाल में संभावित अप्रैल-मई के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक दलों के बीच तनातनी शुरू हो गई है। राज्‍य की सत्‍तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच अक्‍सर झड़पों की घटनाएं सामने आ रही हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement