Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना बंद करे सरकार', हिंदुओं पर अत्याचार पर भड़के शुभेंदु अधिकारी

'बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना बंद करे सरकार', हिंदुओं पर अत्याचार पर भड़के शुभेंदु अधिकारी

बांग्लादेश उप उच्चायोग को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने यह भी मांग की कि दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 27, 2024 18:51 IST, Updated : Nov 27, 2024 18:51 IST
शुभेंदु अधिकारी
Image Source : FILE शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारतीय अधिकारियों को बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। जब तक पड़ोसी देश की कार्यवाहक सरकार प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को रिहा नहीं कर देती तब तक भारत सरकार भी बांग्लादेशियों को वीजा देना बंद कर दे। 

आयात और निर्यात पर भी लगाई जाए रोक

दास की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर बांग्लादेश उप उच्चायोग को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने यह भी मांग की कि दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाए।  जब तक कि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने के लिए कदम नहीं उठाए जाते, तब तक आयात और निर्यात भी रोक देना चाहिए। 

चिन्मय कृष्ण दास ने कुछ भी गलत नहीं किया

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "आप जानते हैं कि वहां (बांग्लादेश) हिंदुओं पर किस तरह अत्याचार किया जाता है। इस तरह का अत्याचार नहीं चल सकता। प्रभु चिन्मय कृष्ण दास ने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम उनकी तत्काल रिहाई चाहते हैं। उन पर झूठे मामले लगाए गए हैं। इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। बहुत हो गया।"

 राजद्रोह के एक मामले बांग्लादेश सरकार ने जेल में डाला

बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक रैली में शामिल होने के लिए चटगाँव जाने वाले थे। मंगलवार को चटगाँव की एक अदालत ने राजद्रोह के एक मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया। अधिकारी ने बीजेपी के सात विधायकों के साथ कोलकाता के वींद्र सदन क्षेत्र से बांग्लादेश के उप उच्चायोग दफ्तर तक एक रैली निकाली और इस संबध में  एक ज्ञापन सौंपा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement