Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता मामले में पीड़िता के माता-पिता ने CBI को दी जानकारी, बोले- सहकर्मियों का है हाथ

कोलकाता मामले में पीड़िता के माता-पिता ने CBI को दी जानकारी, बोले- सहकर्मियों का है हाथ

कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में पीड़िता के माता-पिता ने सहकर्मियों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीबीआई को बताया कि अस्पताल के ही कई कर्मचारी इस घटना में शामिल हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Aug 16, 2024 19:44 IST, Updated : Aug 16, 2024 19:44 IST
कोलकाता मामले में पीड़िता के माता-पिता का आरोप।
Image Source : PTI कोलकाता मामले में पीड़िता के माता-पिता का आरोप।

कोलकाता: शहर के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं अब पीड़िता के माता-पिता ने अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है। पीड़िता के माता-पिता ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को बताया कि इस अपराध में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और चिकित्सक शामिल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। 

सीबीआई को दी जानकारी

दरअसल, पिछले सप्ताह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। काफी विरोध प्रदर्शन के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, जिसके बाद अब सीबीआई इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। वहीं जांच के दौरान पीड़िता के माता-पिता ने सीबीआई को उन लोगों के नाम भी उपलब्ध कराए, जिन पर उन्हें सरकारी अस्पताल में उनकी बेटी की हत्या से जुड़े होने का संदेह है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘माता-पिता ने हमें बताया कि उन्हें अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न और हत्या के पीछे कई लोगों के शामिल होने का संदेह है। उन्होंने हमें आर जी कर अस्पताल में अपनी बेटी के साथ काम करने वाले कुछ इंटर्न एवं डॉक्टरों के नाम बताए हैं।’’ 

30 लोगों से होगी पूछताछ

सीबीआई के अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कम से कम 30 नामों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्हें हम पूछताछ के लिए बुलाएंगे। हमने उनसे पूछताछ शुरू भी कर दी है।’’ सीबीआई ने शुक्रवार को अस्पताल के उस कर्मी और दो स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) को तलब किया जो घटना की रात डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे। सीबीआई अधिकारियों ने गुरु की रात ताला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी से पूछताछ की थी। स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव नौ अगस्त को आर जी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था। पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक नागरिक स्वयंसेवी को गिरफ्तार किया था। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले पर भाजपा ने साधा निशाना, TMC और MVA का बताया ये मतलब

उदयपुर में छात्र पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, कई गाड़ियों में लगाई आग; धारा 144 लागू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement