Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 2024 के चुनावों में पूरे देश में फिर खेला होबे, ममता ने साधा बीजेपी पर निशाना

2024 के चुनावों में पूरे देश में फिर खेला होबे, ममता ने साधा बीजेपी पर निशाना

ममता बनर्जी ने दावा किया कि पार्टी को उसी तरह की हार का सामना करना पड़ेगा जैसा उसने राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 15, 2021 19:46 IST
I want to see BJP lose in the 2024 elections; Khela Hobey again: Mamata Banerjee
Image Source : ANI ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Highlights

  • ममता ने कहा कि वो 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हैं।
  • ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराएगी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हूं। एक बार फिर खेला होबे। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराएगी।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि पार्टी को उसी तरह की हार का सामना करना पड़ेगा जैसा उसने राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में किया था। शहर के फूलबगान इलाके में 19 दिसंबर के लिए निर्धारित कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा कि राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका एकमात्र उद्देश्य उद्योग लाना और रोजगार पैदा करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों के दौरान हमने देखा था कि बीजेपी ने राज्य में कैसा प्रचार अभियान चलाया था। इससे सभी डरते थे। लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें हरा दिया। बंगाल ने आज जो सोचा, कल भारत सोचेगा। हम 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे। उसका वैसा ही हश्र होगा जैसा पिछले विधानसभा चुनाव में हुआ था।”

बनर्जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए उनकी सरकार के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य में उद्योग लाना और रोजगार पैदा करना है। टीएमसी नेता ने केएमसी चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों से लोगों के लिए काम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि नगर संबंधित उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement