Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: रेलवे मृतकों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगा, हेल्पलाइन नंबर जारी

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: रेलवे मृतकों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगा, हेल्पलाइन नंबर जारी

भारतीय रेलवे ने हादसे को लेकर कहा कि 12 कोच प्रभावित हुए हैं। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं, रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 03612731622, 03612731623 पर फोन कर मदद ले सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 14, 2022 8:56 IST
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यहां फोन कर लें मदद- India TV Hindi
Image Source : ANI गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यहां फोन कर लें मदद

Highlights

  • गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतरी
  • ट्रेन हादसे में अबतक 3 की मौत, कई घायल
  • बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस के 12 में से 7 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए

West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (Bikaner Guwahati express) 15633 (अप लाइन) गुरुवार शाम करीब 5 बजे डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है। ट्रेन के 12 में से 7 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  

भारतीय रेलवे ने कहा कि मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।भारतीय रेलवे ने हादसे को लेकर कहा कि 12 कोच प्रभावित हुए हैं। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं। रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 03612731622, 03612731623 पर फोन कर मदद ले सकते हैं। बीकानेर से गुवाहाटी इस ट्रेन के मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, रेलवे हेल्पलाइन नंबर - 03564 255190, 050 34666 और गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623

गुवाहाटी-बीकानेर डिरेलमेंट: हेल्पलाइन नंबर-

  • पटना जंक्शन - 9341506016
  • पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- 7388898100
  • दानापुर- 7759070004
  • सोनपुर- 9771429999

घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। ट्रेन की बोगी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने भी इस हादसे पर बयान जारी कर बताया कि हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ, घटना में ट्रेन के करीब 12 डिब्बों पर असर पड़ा। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना-राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को मैनागुड़ी अस्पताल और जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

वहीं एक यात्री ने दावा किया है कि अचानक झटका लगने के बाद ट्रेन की कई बोगियां पलट गई, उन्होंने कहा घटना में कई लोगों की मौत हुई है। जिस वक्त यह ट्रेन हादसा हुआ उस वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना वायरस के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा कर रही थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम ने अधिकारियों से राहत-बचाव कार्य तेज करने के लिए कहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement