पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने राशन घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के जवाब में की गई कार्रवाई के बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोस ने राज्य सरकार से एक रिपोर्ट देने को कहा है जिसमें बताया जाए कि मुख्य आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाए कि क्या वह अभी भी भारत में है या सीमा पार कर गये हैं।
राज्यपाल ने बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट
अधिकारी ने रविवार को कहा, 'राज्यपाल ने राज्य सरकार से एक रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया है जिसमें बताया जाए कि शाहजहां शेख को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है और यह स्पष्ट किया जाए कि क्या वह अभी भी देश में है या कोई अन्य देश भाग गये हैं।' दरअसल इससे पहले बंगाल के राज्यपाल ने प्राधिकारियों को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने और आतंकवादियों के साथ उनके कथित संबंधों की जांच करने का निर्देश दिया था। बोस ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि टीएमसी नेता ने शायद हद पार कर दी।
शेख शाहजहां पर आतंकवादियों से संबंध का कथित आरोप
शेख के आतंकवादियों से कथित संबंध होने की राज्यपाल की टिप्पणियों की सत्तारूढ़ टीएमसी ने रविवार को तीखी आलोचना की। राज भवन द्वारा शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रमुख को दोषी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। बयान में कहा गया, ‘‘राज भवन के शांति कक्ष में यह शिकायत मिली कि शाहजहां शेख को कुछ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के साथ कुछ नेताओं का समर्थन हासिल है, इसके बाद माननीय राज्यपाल ने पुलिस प्रमुख को दोषी को फौरन गिरफ्तार करने और इसके अनुपालन की जानकारी देने का निर्देश दिया।’’
(इनपुट-भाषा)