Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना का भारी असर, बस-ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित, एक की मौत

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना का भारी असर, बस-ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित, एक की मौत

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना की वजह से जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन भर भारी बारिश जारी रह सकती है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: October 25, 2024 16:26 IST
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना का भारी असर- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना का भारी असर

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना के लैंडफॉल होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखी जा रही है। पूर्व मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार तड़के भीषण चक्रवाती तूफान दाना के पहुंचने के बाद 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। समुद्री तट पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। चक्रवाती तूफान का असर बस, रेल और फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ा है। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तूफान की वजह से एक शख्स की मौत हुई है।

समुद्र तट पर उठ रही हैं ऊंची-ऊंची लहरें

ताजा जानकारी के अनुसार, पूर्वी मेदिनीपुर और साउथ 24 परगना जिलों में चक्रवाती तूफान का ज्यादा असर दिख रहा है। पूर्वी मेदिनीपुर के पुराने दीघा समुद्र तट पर हाईटाइड की ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। साउथ 24 परगना में चक्रवाती तूफान दाना को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। स्टेट डिजास्टर की टीम तूफान पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एक शख्स की केबल से जुड़ा कुछ काम करते हुए मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार परिवार की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट तस्वीर मिलेगी।

 3.5 लाख लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हालात पर नजर रख रही हैं। हावड़ा के कंट्रोल रूम में देर रात तक सीएम ममता खुद मौजूद रहीं। चक्रवाती तूफान दाना की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीमें तूफान प्रभावित इलाको में तैनात हैं। पश्चिम बंगाल में 3.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। तूफान की वजह से बंगाल और ओडिशा में 300 फ्लाइट्स और 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं। 

ये प्रमुख ट्रेनें कैंसिल

पूर्वी रेलवे ने पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, कोलकाता-पुरी, पुरी-कोलकाता, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी, बेंगलुरु-गुवाहाटी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद, फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा हावड़ा-सिकंदराबाद, शालीमार पुरी, हावड़ा-भुवनेश्वर, शालीमार-हैदरबाद, हावड़ा-पुरी समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।  

बता दें कि चक्रवात 'दाना'100-110 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास के अनुसार, हवा की गति 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। तेज हवाएं चलने की वजह से ओडिशा और बंगाल में कई जगहों पर पेड़ भी सड़कों पर गिर गए। 

इनपुट- एएनआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement