Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. फाइलों का पुलिंदा लेकर ED दफ्तर पहुंचीं नुसरत जहां, फ्लैट ब्रिक्री में करोड़ो की धोखाधड़ी का केस

फाइलों का पुलिंदा लेकर ED दफ्तर पहुंचीं नुसरत जहां, फ्लैट ब्रिक्री में करोड़ो की धोखाधड़ी का केस

इस साल अगस्त की शुरुआत में मामला मीडिया में सामने आने के कुछ दिनों बाद, नुसरत जहां ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मार्च 2017 में कॉर्पोरेट इकाई से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने उक्त कॉर्पोरेट से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का ऋण लिया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: September 12, 2023 12:51 IST
nusrat jaha- India TV Hindi
Image Source : PTI नुसरत जहां

कोलकाता: अभिनेत्री से नेता बनीं और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य नुसरत जहां आज ED के दफ्तर पहुंची। एक संदिग्ध वित्तीय इकाई के निदेशक के रूप में, जिसने वरिष्ठ नागरिकों को उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की, के साथ अपने संबंधों पर पूछताछ का सामना करने के लिए वह ईडी दफ्तर पहुंचीं हैं।

नुसरत ने संभ्रांत आवास में खरीदा फ्लैट

कथित तौर पर 2014-15 में सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने राजारहाट में जमीन खरीदने और फ्लैट बनाने के लिए 429 लोगों से 5 लाख 55 हजार रुपये एडवांस लिए थे। कुल रकम 23 करोड़ 8 लाख 95 हजार टका है। भले ही 9 साल में किसी भी निवेशक को फ्लैट नहीं मिला, लेकिन नुसरत जहां ने कथित तौर पर उस पैसे से दक्षिण कोलकाता में एक संभ्रांत आवास में एक फ्लैट खरीदा।

उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक में केंद्रीय सरकार कार्यालय (सीजीओ) परिसर में ईडी के कार्यालय में उपस्थित होना था, वह कई फाइलों के साथ सुबह 10.50 बजे के आसपास वहां पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने  मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

ईडी ने एक और बंगाली एक्ट्रेस को बुलाया
एक अन्य अभिनेत्री और उक्त इकाई '7 सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड' की एक अन्य निदेशक रूपलेखा मित्रा को बुधवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि सहायक दस्तावेजों और कागजात के साथ उन्हें पेश होने के लिए कुछ समय चाहिए।  सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारियों की एक विशेष टीम, जहां के आगमन के निर्धारित समय से लगभग एक घंटे पहले सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय पहुंची। पता चला है कि पूछताछ टीम ने पूछताछ के लिए तीन पेज की प्रश्नावली तैयार की है।

नुसरत जहां पर हैं ये आरोप
ईडी के अधिकारी पहले ही मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर चुके हैं। ईडी में दर्ज शिकायतों के अनुसार, उक्त कॉर्पोरेट इकाई ने निवेशकों को चार साल के भीतर उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपये एकत्र किए। लेकिन उन्हें अभी तक आवासीय फ्लैट नहीं मिले हैं, लेकिन जहां सहित उक्त इकाई के निदेशकों ने उस पैसे का इस्तेमाल अपने फ्लैट बनाने के लिए किया।

इस साल अगस्त की शुरुआत में मामला मीडिया में सामने आने के कुछ दिनों बाद, जहां ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मार्च 2017 में कॉर्पोरेट इकाई से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने उक्त कॉर्पोरेट से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। मार्च 2017 में ही 1.40 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण राशि ब्याज सहित चुका दी।

(रिपोर्ट- सुजीत दास)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement