कोलकाता: टीएमसी नेता सुशांत घोष पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। सुशांत घोष कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 108 के पार्षद हैं। जानकारी के अनुसार, टीएमसी नेता पर रात करीब 9 बजे दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली का निशाना चूक गया और बगल की दीवार में जा लगी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
स्कूटी पर सवार होकर आए थे बदमाश
बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता और पार्षद सुशांत घोष करीब 9 बजे कस्बा राजडांगा इलाके में अपने घर के पास बैठे थे। तभी दो उपद्रवी स्कूटी पर आए और फायरिंग कर दी। दोनों बदमाश हेलमेट पहने थे। सुशांत घोष भाग्यशाली रहे और उन्हें गोली नहीं लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।
पार्षद को पॉइंट ब्लैंक रेंज से निशाना
कोलकाता नगर निगम पार्षद को पॉइंट ब्लैंक रेंज से निशाना बनाया गया। इस घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पार्षद सुशांत घोष ने फोन करके स्थानीय पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि वह और उनके सहयोगी ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति उन पर गोली चलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हथियार लॉक हो जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। उन्होंने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि वह बैशाली, बिहार से आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमले की वजह की हो रही जांच
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्षद कुछ लोगों के साथ रोड किनारे अपने घर पर बैठे हैं। पास में कुछ गाड़ियां भी खड़ी हैं। रोड पर लोग आ जा रहे हैं। एक आरोपी स्कूटी लेकर रोड पर खड़ा है तो दूसरा हेलमेट पहनकर फायरिंग कर रहा है। टीएमसी पार्षद पर फायरिंग क्यों किया गया। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरे हमलावर की पहचान की जा रही है।
रिपोर्ट- ओंकार