Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. नैहाटी उपचुनाव में गोलीबारी और बमबाजी, टीएमसी कार्यकर्ता को लगी गोली, हो गई मौत

नैहाटी उपचुनाव में गोलीबारी और बमबाजी, टीएमसी कार्यकर्ता को लगी गोली, हो गई मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इस बीच नैहाटी में गोलीबारी और बमबाजी देखने को मिली है। इसी कड़ी में एक टीएमसी कार्यकर्ता की गोली लगने के कारण मौत हो गई है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: November 13, 2024 14:46 IST
Firing and bombing in Naihati assembly election 2024 by-election TMC worker shot and died- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नैहाटी उपचुनाव में गोलीबारी और बमबाजी

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। एक तरफ उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वहीं दूसरी तरफ यहां हुई गोलीबारी की घटना देखने को मिली है, जिसमें एक टीएमसी का कार्यकर्ता घायल हो गया। भाटपाड़ा नगर पालिका के वार्ड 12 के पूर्व तृणमूल वार्ड अध्यक्ष अशोक साव को गोली लगी है। बता दें कि यह गोली उन्हें तब लगी जब वह जगद्दल के पालघाट रोड इलाके में एक चाय की दुकान पर बैठक चाय पी रहे थे। इसी दौरान वहां 3 उपद्रवी आए और फायरिंग करने लगे। इस दौरान भागते वक्त बदमाशों ने उनपर बम से भी हमला किया। 

टीएमसी कार्यकर्ता की हुई मौत

बता दें कि घटनास्थल से पुलिस ने 1 बम भी बरामद किया है। घायल टीएमसी कार्यकर्ता को भाटपारा स्टेट जनरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। यहां सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, तालडांगरा और मेदिनीपुर में उपचुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि इसी कड़ी में मेघालय की एक सीट गाम्ब्रेगे में विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है। 

कई सीटों पर हो रहे उपचुनाव

बता दें कि गाम्ब्रेगे विधानसभा सीट से बाजपा ने बर्नार्ड मारक को और कांग्रेस ने जिंगजांग मराक को उम्मीदवार बनाया है। वहीं गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है। यहां से कांग्रेस ने गुलाबसिंह राजपूत और भाजपा ने स्वरूपजी ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिहार की 4 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान किया जाना है। बता दें कि बिहार की रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 

(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement