Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता में ED की छापेमारी, ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी... गेमिंग घोटाले में 4 गिरफ्तार; चीन से निकला कनेक्शन

कोलकाता में ED की छापेमारी, ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी... गेमिंग घोटाले में 4 गिरफ्तार; चीन से निकला कनेक्शन

प्रवर्तन निदेशालय ने 4 आरोपियों को ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही ईडी की जांच में पता चला कि चीनी नागरिक पाई पेंग्यून को स्टूडियो 21 प्राइवेट लिमिटेड का सह-निदेशक बनाने में मदद की गई है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: August 16, 2024 12:31 IST
4 आरोपी हुए गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में कई ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी कोलकाता ने फिएविन ऐप आधारित ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग घोटाले के आरोप 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कॉसीपोर (cossipore) पुलिस स्टेशन ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 120बी के तहत एक केस दर्ज किया था। इसमें ऑनलाइन गेमिंग ऐप 'फिएविन' के माध्यम से धोखाधड़ी और साजिश का आरोप लगाया गया था।

कई लोगों के बैंक खाते में जमा किया गया फंड

पीएमएलए के तहत जांच में पाया गया है कि चीनी नागरिकों ने भारतीय नागरिकों की मदद से ऐप का संचालन किया था। फिएविन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गेमर्स से मिले फंड कई लोगों (रिचार्ज लोग) के बैंक खातों में जमा किए गए थे। जिन्होंने ऐप मालिकों द्वारा अपने खातों का उपयोग करने की अनुमति दी थी।

फंड को क्रिप्टो करेंसी में ट्रांसफर किया गया

ईडी की जांच में पता चला कि ओडिसा के रहने वाले आरुण साहू और आलोक साहू ने रीचार्ज व्यक्ति के रूप में काम किया था। उनके बैंक खातों में फिएविन ऐप से मिले फंड को क्रिप्टो करेंसी में ट्रांसफर किया गया था। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी जमा की और रकम को निकाला भी था। 

चीनी नागरिक को की मदद

जांच में पता चला कि पटना के रहने वाले चेतन प्रकाश जो एक इंजीनियर हैं। मनी लांड्रिंग गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने ऐसे रीचार्ज व्यक्तियों की मदद की जो रुपए को क्रिप्टो करेंसी (USDT) में ट्रांसफर करने में मदद करते थे। चेन्नई का रहने वाला एक अन्य शख्स जोसेफ स्टालिन जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने चीनी नागरिक पाई पेंग्यून को स्टूडियो 21 प्राइवेट लिमिटेड का सह-निदेशक बनाने में मदद की। जो कि उसकी कंपनी है। 

इस तरह 21 खातों का किया गया उपयोग

पाई पेंग्यून ने स्टूडियो 21 प्राइवेट लिमिटेड के खाते का उपयोग ऐप से संबंधित बल्क पेआउट (bulk payout) सेवाओं के लिए किया। इससे गेमर्स को शुरुआत में विश्वास हासिल करने में मदद मिली। साथ ही ऐप उपयोगकर्ताओं से बड़े दांव लगाने के लिए मोटिवेट किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement