Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल राशन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, शंकर आध्या को किया गिरफ्तार, वीडियो आया सामने

बंगाल राशन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, शंकर आध्या को किया गिरफ्तार, वीडियो आया सामने

प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह कार्रवाई बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले की गई है। बता दें कि इससे पहले रेड करने पहुंची ईडी की टीम पर बंगाल में हमला हुआ था।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 06, 2024 9:16 IST, Updated : Jan 06, 2024 9:16 IST
ED BIG ACTION in WEST Bengal ration scam case Shankar Aadhya arrested video RELEASED
Image Source : TWITTER बंगाल राशन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम बीते दिनों पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी नेता के घर रेड मारने पहुंची थी। इस दौरान टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। इस हमले में ईडी के कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए थे। साथ ही ईडी की टीम जिस वाहन से वहां पहुंची थी, उसमें भी तोड़फोड़ की गई। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल कथित राशन वितरण घोटाला मामले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इससे पहले जो हमला हुआ था वह 24 परगना जिले में तब हुआ था, जब ईडी की टीम घोटाला मामले में शंकर आध्या और टीएमसी के नेता शेख शाहजहां के यहां छापेमारी करने जा रही थी। 

Related Stories

ईडी ने शंकर आध्या को किया गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ईडी की टीम शंकर आध्या को कथित तौर पर एक वाहन में ले जाते हुए दिख रही है। बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी। इससे पहले शुक्रवार की ईडी की टीम ने आध्या के ससुर के घर पर छापेमारी की थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 24 परगना में छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हुए हमले में कई अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं हैं। उनका मोबाइल फोन, पर्स को भी लूट लिया गया। शुक्रवार को इस बाबत एक अधिकारिक बयान भी जारी किया गया।

बंगाल में ईडी का हमला

इस बयान में संघीय एजेंसी ने कहा कि इसने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी केंद्रीय टीम पर हमला किया गया है। इससे पहले रेड करने पहुंची सीबीआई की टीम के लोगों को भी बंधक बनाया जा चुका है। बता दें कि इस मामले पर भाजपा टीएमसी के नेताओं और बंगाल सरकार को लेकर खूब हमले कर रही है। शुभेंदु अधिकारी ने भी इस मामले पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी की सरकार का घेराव किया। वहीं भाजपा नेता निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि यह हमला ईडी पर नहीं बल्की संविधान पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement