Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 10 दिन के लिए फिर धरने पर बैठेंगे डॉक्टर, जानें आरजी कर अस्पताल मामले में ऐसा क्या हुआ

10 दिन के लिए फिर धरने पर बैठेंगे डॉक्टर, जानें आरजी कर अस्पताल मामले में ऐसा क्या हुआ

डब्ल्यूबीजेपीडी ने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को पत्र लिखकर 10 दिवसीय प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। हमने यातायात की आवाजाही में किसी भी तरह की बाधा डाले बिना एक अस्थायी मंच स्थापित करने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 16, 2024 9:56 IST, Updated : Dec 16, 2024 9:56 IST
Protest- India TV Hindi
Image Source : PTI आरजी कर मामले पर विरोध प्रदर्शन

आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में दो मुख्य संदिग्धों को जमानत मिल गई है। इससे नाराज डॉक्टरों के संगठन ने 10 दिवसीय प्रदर्शन की योजना बनाई है। यह प्रदर्शन मंगलवार (17 दिसंबर) से शुरू होगा और 26 दिसंबर को खत्म होगा। एक पदाधिकारी ने कहा कि पांच संघों के एक छत्र संगठन डब्ल्यूबीजेपीडी का प्रस्तावित प्रदर्शन 26 दिसंबर तक डोरेना क्रॉसिंग पर आयोजित किया जाएगा। डब्ल्यूबीजेपीडी के संयुक्त संयोजक डॉक्टर पुण्यब्रत गन ने कहा, "हम सीबीआई द्वारा पूरक आरोपपत्र तत्काल प्रस्तुत करने की भी मांग करते हैं।"

डॉक्टर गन ने कहा "डब्ल्यूबीजेपीडी ने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को पत्र लिखकर 10 दिवसीय प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। हमने यातायात की आवाजाही में किसी भी तरह की बाधा डाले बिना एक अस्थायी मंच स्थापित करने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी कानूनी और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा।" उन्होंने पुलिस से सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।

संदीप घोष को मिली जमानत

डब्ल्यूबीजेपीडी ने शनिवार को इस मुद्दे पर साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय तक मार्च निकाला। कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक ऑन-ड्यूटी महिला डॉक्टर 9 अगस्त को मृत पाई गई थी, जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। शुक्रवार को सियालदह कोर्ट ने बलात्कार-हत्या मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को जमानत दे दी। सीबीआई द्वारा अनिवार्य 90-दिन की अवधि के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने में "विफल" रहने के बाद उन्हें जमानत दी गई।

बयान से पलट रहा संजय राय

इस घटना के अगले दिन ही पुलिस ने संजय रॉय को हिरासत में लिया था, जो इस घटना का मुख्य आरोपी है। संजय ने उसी समय दुष्कर्म और हत्या की बात स्वीकार की थी। हालांकि, अब वह अपने बयान से पलट रहा है। पिछले महीने अदालत में सुनवाई के बाद लौटते हुए संजय ने कहा था कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। उसे जबरन इस मामले में बनाया गया है।

(इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement