Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच रोड पर हुआ विवाद, आमने सामने आए TMC विधायक और BJP सांसद

बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच रोड पर हुआ विवाद, आमने सामने आए TMC विधायक और BJP सांसद

टीएमसी विधायक बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी एमपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बीच विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काफी कहासुनी होते हुए देखा जा सकता है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 04, 2025 9:26 IST, Updated : Jan 04, 2025 10:00 IST
बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच हुआ विवाद।
Image Source : INDIA TV बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच हुआ विवाद।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टीएमसी और भाजपा के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद देखने को मिला। यहां शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दोनों नेताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। टीएमसी के विधायक बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के सांसद अभिजीत गांगुली के बीत विवाद देखने को मिला। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच विवाद देखा जा सकता है। इस दौरान टीएमसी विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी कार को रोक कर गाली-गलौच भी की गई है।

हूटर बजाकर डिस्टर्ब करने का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तामलुक सांसद और पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली के बीच विवाद का मामला सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि उनकी कार को (रात करीब 10 बजे) गाली देकर निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे गाड़ी पर एमएलए नहीं लिखा है और आप एमपी लिखकर घूम रहे हो। उन्होंने कहा कि आप रास्ते पर चल रही गाड़ियों को हूटर के जरिए डिस्टर्ब कर रहे हो। हालांकि थोड़ी देर बाद सेकेंड हुगली ब्रिज पर दोनों पक्षों के बीच बवाल देखने को मिला, जिसे पुलिस ने आकर सुलझाया। 

सांसद-विधायक के बीच विवाद

बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के जाने माने चेहरे हैं, जो टीएमसी से विधायक हैं। वहीं अभिजीत गांगुली भी पूर्व जस्टिस रह चुके हैं और बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल की तामलुक लोकसभा सीट से सांसद हैं। दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो सामने आया है। फिलहाल अभी इस मामले को पुलिस ने शांत करा दिया है। पार्टी की तरफ से दोनों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वीडियो में बाबुल सुप्रियो को गाड़ी से उतर कर सासंद अभिजीत गांगुली की गाड़ी के पास देखा जा सकता है। (इनपुट- ओमकार)

यह भी पढ़ें-

विरोध-प्रदर्शन के बीच BPSC का री-एग्जाम आज, पटना में बनाए गए 22 सेंटर; धारा 163 लागू

हत्या कर बिहार भाग गई महिला, न्यू ईयर पर बच्चों से मिलने दिल्ली आई; पुलिस ने किया गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement