धुपगुड़ी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूजिव अलायंस) की शनिवार को आलोचना करते हुए दावा किया कि इसके घटक दल एकजुट नहीं हैं और इसके नेता परस्पर-विरोधी बयान दे रहे हैं। मेदिनीपुर के सांसद घोष ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिशें नाकाम हो रही हैं क्योंकि ज्यादातर दलों के पास आगे आने और विपक्षी खेमे में शामिल होने का ‘‘साहस नहीं’’ है।
"कोई भी अकेले नरेन्द्र मोदी का सामना नहीं कर सकता"
दिलीप घोष ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की एक हालिया बैठक के ठीक बाद, उसके नेता परस्पर-विरोधी बयान दे रहे हैं। वे भाजपा विरोधी सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसे कई दल डर से आगे नहीं आ रहे हैं। असल में, कोई भी अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सामना नहीं कर सकता।’’ घोष धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां पांच सितंबर को उपचुनाव होना है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता अपने सांसदों-विधायकों को बचाने के लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की कुर्बानी दे रहे हैं। राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने दावा किया, ‘‘राजनीतिक हत्याएं की जा रही हैं, राज्य में महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन आपके (माकपा और कांग्रेस) नेता उनके (टीएमसी के) नेताओं के साथ चाय की चुस्की ले रहे हैं।’’
"राज्य में पूरा प्रशासनिक तंत्र साल भर से चुनाव में व्यस्त"
घोष ने कहा, ‘‘राज्य में चुनाव पुलिस और धन के इस्तेमाल से जीते जा रहे हैं। लोग इससे मुक्ति चाहते हैं। यह 2024 के आम चुनावों में साबित हो जाएगा।’’ ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का समर्थन करते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख ने कहा कि राज्य में पूरा प्रशासनिक तंत्र साल भर किसी न किसी चुनाव में व्यस्त है जिसके चलते आम आदमी सेवाओं से वंचित हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हम विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ चाहते हैं।’’
धुपगुड़ी सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव
बता दें कि भाजपा विधायक विष्णु पी.रॉय का 25 जुलाई को निधन हो जाने के चलते 5 सितंबर को धुपगुड़ी सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। मतगणना 8 सितंबर को होगी। यहां टीएमसी ने प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को, जबकि भाजपा ने तापसी रॉय को उम्मीदवार बनाया है। तापसी जम्मू कश्मीर में 2021 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की पत्नी हैं। माकपा ने लोक गायक ईश्वर चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है।
(इनपुट- PTI)
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के बाटला हाउस में नाबालिग ने ली होमोसेक्सयूअल की जान, पेपर कटर से रेता गला
ओवैसी ने 'एक देश-एक चुनाव' को बताया असंभव, संसद के विशेष सत्र में चीन पर चर्चा की रखी मांग