Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. चक्रवाती तूफान 'रेमल' के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया, जानें डिटेल्स

चक्रवाती तूफान 'रेमल' के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया, जानें डिटेल्स

Cyclone remal train cancel : चक्रवाती तूफान रेमल के चलते रेलवे ने एहतियातन सियालदह डिवीजन की 46 ईएमयू ट्रेनों को कैसिंल कर दिया गया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: May 27, 2024 7:26 IST
Train, cyclone, remal- India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय रेल

कोलकाता: चक्रवाती तूफान रेमल ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस चक्रवाती तूफान के चलते सियालदह डिवीजन के सियालदह दक्षिण और बारासात-हसनाबाद खंड में रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।  इससे करीब 46 ईएमयू ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। ये ट्रेन सेवाएं रात 26 मई रात 11 बजे से 27 मई सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी। 

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  1. लक्ष्मीकांतपुर - नामखाना खंड: डाउन ट्रेनें: 34914, 34916, अप ट्रेनें: 34935, 34937, 34981
  2. सियालदह - लक्ष्मीकांतपुर खंड: डाउन ट्रेनें: 34712, 34714, 34716; अप ट्रेनें: 34711, 34713, 34715, 34717
  3. सियालदह - डायमंड हार्बर खंड: डाउन ट्रेनें: 34812, 34814, 34816; अप ट्रेनें: 34811, 34813, 34815
  4. सियालदह - कैनिंग अनुभाग: अप ट्रेनें: 34511, 34513
  5. सोनारपुर - कैनिंग अनुभाग: डाउन ट्रेनें: 34352, 34354
  6. सियालदह-सोनारपुर खंड:डाउन ट्रेनें: 34412, 34424, 34426; यूपी ट्रेनें: 34411
  7. सियालदह - बज बज अनुभाग: डाउन ट्रेनें: 34112, 34114; अप ट्रेनें: 34111, 34113
  8. सियालदह - बारुईपुर खंड: डाउन ट्रेनें: 34612, 34614; अप ट्रेनें: 34611, 34613
  9. सियालदह-हसनाबाद खंड: डाउन ट्रेनें: 33512, 33514; अप ट्रेन: 33511
  10. बारासात-हसनाबाद खंड: डाउन ट्रेन: 33312; अप ट्रेनें: 33311, 33313
  11. सोनारपुर - बारुईपुर - डायमंड हार्बर खंड: डाउन ट्रेनें: 34882, 34892; अप ट्रेनें: 34891, 34881
  12. बारुईपुर - लक्ष्मीकांतपुर खंड:डाउन ट्रेन: 34334; अप ट्रेन: 34331

इन  ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया

i) 34515 अप कैनिंग से 6 बजे और 34517 अप  06:20 बजे रवाना होंगी

ii) 34791 अप नामखाना से 06:10 बजे प्रस्थान करेगी
iii) डायमंड हार्बर से 34817 अप 05:50 बजे  और 34819 अप  06:00 बजे प्रस्थान करेगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement